Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रक झोपड़ी में घुसने से एक बच्चे की मौत, बहन घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें ट्रक झोपड़ी में घुसने से एक बच्चे की मौत, बहन घायल
, रविवार, 27 जनवरी 2019 (17:34 IST)
गाजीपुर (उप्र)। जिले के जमानिया कोतवाली क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव के निकट बालू से लदा एक ट्रक अगला पहिया फटने की वजह से बेकाबू होकर एक झोपड़ी में घुस गया जिससे वहां सो रहे एक बच्चे की मौत हो गई और उसकी बहन घायल हो गई।
 
 
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शुक्रवार की रात कसेरा पोखरा निवासी परमेश्वर की पत्नी ममता 2 बच्चों सहित घर के अन्य सदस्यों के साथ अपनी झोपड़ी में सो रही थी। इसी बीच दिलदार नगर से एक ट्रक बालू लादकर जमानिया की ओर आ रहा था। वह टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गया जिससे वहां सो रहे अमन (10) की मौत हो गई और उसकी बहन नीतू (15) गंभीर रूप से घायल हो गई।
 
एसडीएम विनय कुमार गुप्ता और सीओ डॉ. तेजवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर शासन से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। कोतवाल हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया। बच्ची का इलाज हो रहा है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी भाग गए जिनकी तलाश की जा रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि भाजपा की प्रगति से डरे हुए हैं नवीन पटनायक