मेदांता अस्पताल की एयर एंबुलेंस बैंकॉक के पास दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

Webdunia
मंगलवार, 7 मार्च 2017 (01:16 IST)
नई दिल्ली। गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल की एयर एंबुलेंस बैंकॉक के पास आग लगने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एयर एंबुलेंस के पायलट अरुनाशका नंदी की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। यह एयर एंबुलेंस बैंकॉक में फेफड़े की बीमारी से ग्रस्त एक मरीज को लेकर जा रही थी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्‍वीट के जरिए इस दुर्घटना की पूरी  जानकारी दी। 
सुषमा ने अपने ट्‍वीट करते हुए लिखा कि पांच लोगों को लेकर जा रही एयर एंबुलेंस आग लनने से दुर्घटनाग्रसत हो गई है। घायलों को घायलों को सेना के हेलीकॉप्टर के जरिये बैंकॉक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो डॉ. शैलेंद्र और डॉ. कोमल भी शामिल हैं। इनका आईसीयू में उपचार चल रहा है जबकि दो अन्य को मामूली चोट आई है।
 
मेदांता हॉस्पिटल ने इस पूरी घटना पर गहरा दुःख जताते हुए कहा गया है कि मंगलवार को सुबह डॉ. नरेश त्रेहन खुद बैंकॉक जा रहे हैं। मेदांता अस्पताल प्रभावित परिवारों के सम्पर्क में है। मेदांता अस्पताल ने अपने डॉक्टर्स टीम को थाईलैंड के लिए रवाना कर दिया है जो घायल डॉक्टरों के इलाज में मदद करेंगे।
इससे पहले भारतीय दूतावास की ओर से हादसे की जानकारी मिलते ही विदेश मंत्री ने लगातार कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है। विदेश मंत्री  ने हादसे में जान गंवाने वाले पायलट के परिवार के प्रति संवेदना जताई।
 
कहा कि उन्होंने एयर एंबुलेंस में इलाज के लिए ले जाए जा रहे किरीट शाह से भी बात कर उनका हाल जाना। किरीट ने बताया कि उनकी पत्नी मीनाक्षी शाह की हालत अब काबू में है। विदेश मंत्री ने दंपति को आश्वस्त किया कि बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास उनकी हर तरह से मदद करेगा। 
 
उल्लेखनीय है कि रविवार को मेदांता अस्पताल की एयर एंबुलेंस ने नई दिल्ली से सुबह 8.42 पर बैंकॉक के लिए उड़ान भरी थी। इस एयरक्रॉफ्ट में दो पायलट थे। यह विमान कोलकत्ता में तेल भरने के लिए उतरा था। इसके बाद आगे के सफर के लिए रवाना हुआ था लेकिन किसे पता था कि मंजिल पर पहूंचने के पहले यह दुर्घटना का शिकार हो जाएगा। 

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख