मेदांता अस्पताल की एयर एंबुलेंस बैंकॉक के पास दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

Webdunia
मंगलवार, 7 मार्च 2017 (01:16 IST)
नई दिल्ली। गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल की एयर एंबुलेंस बैंकॉक के पास आग लगने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एयर एंबुलेंस के पायलट अरुनाशका नंदी की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। यह एयर एंबुलेंस बैंकॉक में फेफड़े की बीमारी से ग्रस्त एक मरीज को लेकर जा रही थी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्‍वीट के जरिए इस दुर्घटना की पूरी  जानकारी दी। 
सुषमा ने अपने ट्‍वीट करते हुए लिखा कि पांच लोगों को लेकर जा रही एयर एंबुलेंस आग लनने से दुर्घटनाग्रसत हो गई है। घायलों को घायलों को सेना के हेलीकॉप्टर के जरिये बैंकॉक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो डॉ. शैलेंद्र और डॉ. कोमल भी शामिल हैं। इनका आईसीयू में उपचार चल रहा है जबकि दो अन्य को मामूली चोट आई है।
 
मेदांता हॉस्पिटल ने इस पूरी घटना पर गहरा दुःख जताते हुए कहा गया है कि मंगलवार को सुबह डॉ. नरेश त्रेहन खुद बैंकॉक जा रहे हैं। मेदांता अस्पताल प्रभावित परिवारों के सम्पर्क में है। मेदांता अस्पताल ने अपने डॉक्टर्स टीम को थाईलैंड के लिए रवाना कर दिया है जो घायल डॉक्टरों के इलाज में मदद करेंगे।
इससे पहले भारतीय दूतावास की ओर से हादसे की जानकारी मिलते ही विदेश मंत्री ने लगातार कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है। विदेश मंत्री  ने हादसे में जान गंवाने वाले पायलट के परिवार के प्रति संवेदना जताई।
 
कहा कि उन्होंने एयर एंबुलेंस में इलाज के लिए ले जाए जा रहे किरीट शाह से भी बात कर उनका हाल जाना। किरीट ने बताया कि उनकी पत्नी मीनाक्षी शाह की हालत अब काबू में है। विदेश मंत्री ने दंपति को आश्वस्त किया कि बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास उनकी हर तरह से मदद करेगा। 
 
उल्लेखनीय है कि रविवार को मेदांता अस्पताल की एयर एंबुलेंस ने नई दिल्ली से सुबह 8.42 पर बैंकॉक के लिए उड़ान भरी थी। इस एयरक्रॉफ्ट में दो पायलट थे। यह विमान कोलकत्ता में तेल भरने के लिए उतरा था। इसके बाद आगे के सफर के लिए रवाना हुआ था लेकिन किसे पता था कि मंजिल पर पहूंचने के पहले यह दुर्घटना का शिकार हो जाएगा। 

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई

उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे

बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, 5 नई ट्रेनों का ऐलान, जानिए लिस्ट

फिर शुरू टैरिफ वॉर : डोनाल्ड ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया पर लगाया 25% शुल्क, क्या भारत के साथ होगी मिनी ट्रेड डील?

भोपाल में भारी बारिश, लगा लंबा जाम, रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन

अगला लेख