Media advisory issued for Ayodhya : अयोध्या धाम में श्री रामलला मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के लिए भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा मीडिया एडवाइजरी जारी की गई है। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को आयोजित श्रीराम मंदिर के प्रतिष्ठापन समारोह के सुचारू और सफल संचालन के लिए अत्यधिक सावधानी के साथ व्यवस्था की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित अनुष्ठानों के अनुसार 'प्राण-प्रतिष्ठा' करेंगे। उम्मीद है कि इस दिन 8000 से अधिक अतिथि मंदिर में आएंगे, इसके बाद 23 जनवरी से लाखों भक्त आएंगे। समारोह के सीधे प्रसारण के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। दूरदर्शन पूरे कार्यक्रम का डीडी न्यूज और डीडी नेशनल चैनलों पर सीधा प्रसारण करेगा। 23 जनवरी को दूरदर्शन आरती और श्रीराम मंदिर खुलने का सीधा प्रसारण करेगा।
अंतरराष्ट्रीय टीवी चैनलों को अपना अनुरोध सीधे प्रसार भारती से करना होगा। संपर्क विवरण पीआईबी मीडिया एडवाइजरी में उपलब्ध हैं, जिसे यहां देखा जा सकता है। अयोध्या के रामकथा संग्रहालय में सीमित क्षमता के साथ एक मीडिया सेंटर स्थापित किया जा रहा है।
लोगों को पर्याप्त चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो, इसकी सुविधा प्रदान करने के लिए अयोध्या में चिकित्सा देखरेख सुविधाओं की जानकारी स्थानीय प्रशासन और श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। मंडलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी एवं सूचना निदेशक ने सरकार के आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया है।