अब मेडिक्‍लेम देने में कंपनियां नहीं करेंगी आनाकानी

Webdunia
मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 (22:47 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के एक उपभोक्ता मंच ने बीमा कंपनियों से बिना किसी ठोस कारण के केवल 'झक और तकनीकी आधार' पर दावों को खारिज करने से मना किया है।
उत्तर दिल्ली जिला उपभोक्ता विवाद निपटान मंच ने एक दावे पर अपने निर्णय में कहा, ग्राहक आपातकालीन चिकित्सा और चिकित्सा सुविधा के कवर के लिए मेडिक्लेम पालिसी खरीदते हैं। बीमा कंपनियों को बीमा के दावों को झक और तकनीकी आधार पर खारिज नहीं करना चाहिए। 
 
केएस मोही की अध्यक्षता वाले मंच ने फैसला किया कि ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लि. ने संबंधित दावे को हल्के आधार पर खारिज किया। मंच ने कंपनी को निर्देश दिया कि वह साकेत निवासी केशव शरण को 90,879 रुपए के अलावा 10,000 रुपए  का भुगतान करे।
 
मंच ने कंपनी के इस दावे को खारिज कर दिया कि मरीज का बीमा कवर समाप्त हो गया था और कहा कि पालिसी के नवीनीकरण में कोई देरी नहीं हुई। अपनी शिकायत में शर्मा ने कहा था कि उन्होंने 2,50,000 लाख रुपए की मेडिक्लेम पालिसी ली थी जिसकी वैधता 27 जनवरी 2011 से 26 जनवरी 2012 तक थी। शर्मा ने कहा कि उनकी पत्नी 26 जनवरी 2012 को स्तन कैंसर को लेकर साकेत स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में भर्ती हुई थी। बीमा कंपनी ने पालिसी का नवीनीकरण भी तय समय के हिसाब से कर दिया।
 
हालांकि बीमा कंपनी ने शर्मा के दावे को खारिज करते हुए कहा कि मरीज 26 जनवरी को भर्ती हुईं जो पालिसी समाप्त होने की तारीख थी। मंच ने कहा कि कंपनी ने पालिसी नवीनीकरण की तारीख से पहले 23 जनवरी 2012 को चैक प्राप्त कर लिया था। (भाषा)

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख