PM मोदी का अमेरिका दौरा, सुर्खियां बना 10 साल पुराना किस्‍सा, बराक ओबामा हो गए थे भावुक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (19:53 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री की वाकपटुता से हर कोई वाकिफ है। भारत के राजदूत और पूर्व विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने पीएम मोदी से जुड़ा 10 वर्ष पुराना एक किस्सा साझा किया है, जब वे अमेरिका दौरे पर थे। इस दौरान बराक ओबामा ने मोदी से उनके परिवार के बारे में बात की थी, तब प्रधानमंत्री का सहजतापूर्ण जवाब सुन ओबामा भावुक हो गए थे...

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर बात करते हुए अमेरिका में भारत के राजदूत और पूर्व विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात से जुड़ा 10 साल पुराना एक किस्सा साझा किया है, जो कि सुर्खियां बटोर रहा है।

दोनों की मुलाकात को लेकर विनय क्वात्रा ने बताया कि किस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सहजता से पूर्व राष्ट्रपति ओबामा को भी अपना मुरीद बना लिया था। क्वात्रा ने एक घटना को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब ओबामा की लिमोजिन कार में मार्टिन लूथर किंग स्मारक जा रहे थे।

इस दौरान ओबामा ने मोदी से उनके परिवार के बारे में बात की और पूछा कि आपकी मां कहां रहती हैं? उनकी देखभाल कौन करता है? इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने हंसते हुए कहा कि मैं आपको बताऊंगा तो शायद आप विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन ये सच है कि जितनी आपकी कार का ये दायरा है, मेरी माताजी इतने ही साइज के कमरे में रहती हैं।

पीएम मोदी का जवाब सुन बराक ओबामा भावुक हो गए, क्योंकि मोदी के जवाब में उन्हें एक सच्चाई महसूस हुई और अहसास हुआ कि प्रधानमंत्री ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किए हैं। असल में ओबामा की लिमोजिन कार का साइज बाकी कारों की तुलना में बड़ा था। प्रधानमंत्री की इस सादगी और ईमानदारी से ओबामा को पता चला कि वे कितने संघर्षों के बाद पीएम पद तक पहुंचे हैं।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं, देश की 17वीं महिला CM

Bihar : UPSC परीक्षा पास किए बिना 18 साल का लड़का बना IPS Officer, दे रहा था समोसा पार्टी, पुलिस ने ऐसे दबोचा

Tirupati Prasadam Row : तिरुपति मंदिर के लड्डू, अमूल का घी, 7 के खिलाफ FIR, क्यों फैली अफवाह

देश की कानून व्यवस्था पर सुलगता सवाल हैं ओडिशा की घटना : राहुल गांधी

PM मोदी मणिपुर तो जा नहीं रहे, यूक्रेन युद्ध रुकवाने की कोशिश कर रहे : असदुद्दीन ओवैसी

अगला लेख