PM मोदी का अमेरिका दौरा, सुर्खियां बना 10 साल पुराना किस्‍सा, बराक ओबामा हो गए थे भावुक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (19:53 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री की वाकपटुता से हर कोई वाकिफ है। भारत के राजदूत और पूर्व विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने पीएम मोदी से जुड़ा 10 वर्ष पुराना एक किस्सा साझा किया है, जब वे अमेरिका दौरे पर थे। इस दौरान बराक ओबामा ने मोदी से उनके परिवार के बारे में बात की थी, तब प्रधानमंत्री का सहजतापूर्ण जवाब सुन ओबामा भावुक हो गए थे...

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर बात करते हुए अमेरिका में भारत के राजदूत और पूर्व विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात से जुड़ा 10 साल पुराना एक किस्सा साझा किया है, जो कि सुर्खियां बटोर रहा है।

दोनों की मुलाकात को लेकर विनय क्वात्रा ने बताया कि किस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सहजता से पूर्व राष्ट्रपति ओबामा को भी अपना मुरीद बना लिया था। क्वात्रा ने एक घटना को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब ओबामा की लिमोजिन कार में मार्टिन लूथर किंग स्मारक जा रहे थे।

इस दौरान ओबामा ने मोदी से उनके परिवार के बारे में बात की और पूछा कि आपकी मां कहां रहती हैं? उनकी देखभाल कौन करता है? इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने हंसते हुए कहा कि मैं आपको बताऊंगा तो शायद आप विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन ये सच है कि जितनी आपकी कार का ये दायरा है, मेरी माताजी इतने ही साइज के कमरे में रहती हैं।

पीएम मोदी का जवाब सुन बराक ओबामा भावुक हो गए, क्योंकि मोदी के जवाब में उन्हें एक सच्चाई महसूस हुई और अहसास हुआ कि प्रधानमंत्री ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किए हैं। असल में ओबामा की लिमोजिन कार का साइज बाकी कारों की तुलना में बड़ा था। प्रधानमंत्री की इस सादगी और ईमानदारी से ओबामा को पता चला कि वे कितने संघर्षों के बाद पीएम पद तक पहुंचे हैं।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख