Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पटना में विपक्षी नेताओं के जुबानी तीर, जानिए किसने क्या कहा...

हमें फॉलो करें Opposition Meeting in Patna
, शुक्रवार, 23 जून 2023 (18:24 IST)
Meeting of united opposition in Patna: पटना की जमीन से विपक्षी दलों विपक्षी दलों ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को चुनौती देते हुए एकजुटता का संदेश दिया। हालांकि ऐन मौके पर दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूरी बना ली। केन्द्र सरकार के अध्यादेश पर आप कांग्रेस के रुख से नाराज है। नीतीश कुमार की अगुवाई में आयोजित इस बैठक में लालू यादव से लेकर मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती जैसे नेता भी साथ नजर आए। 
 
विपक्षी नेताओं की इस बैठक में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी कहा गया पटना की धरती से जो शुरू होता है, वह जन आंदोलन बनता है। यह भी आरोप लगाया गया कि जो भी केन्द्र सरकार के खिलाफ बोलता है कि उसके पीछे ईडी और सीबीआई को लगा दिया जाता है। एक सुर में यह भी कहा गया कि भले ही हमारे विचार अलग हो सकते हैं, लेकिन हम देश और संविधान को बचाने के लिए एक साथ खड़े हैं।
 
आइए जानते हैं किस नेता ने क्या कहा-
  • काफी अच्छी मुलाकात हुई, एक साथ चलने पर सहमति हुई। जल्द ही एक और बैठक होगी, जिसमें आगे की चीजें तय की जाएंगी, खरगे जी यह बैठक आयोजित करेंगे : नीतीश कुमार
  • यह विचारधारा की लड़ाई है, हम एक साथ खड़े हैं, हमारे बीच थोड़ा-बहुत मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हमें मिलकर काम करना है : राहुल गांधी
  • मैं पूरी तरफ फिट हो गया हूं, अब बढ़िया से ‘फिट’ करना है नरेन्द्र मोदी को : लालू प्रसाद
  • बिहार जन आंदोलनों की भूमि रही है और एक बार फिर इस राज्य से इतिहास बनाने की शुरुआत हुई है।  हम एक हैं, हम मिलकर लड़ेंगे। अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में ‘तानाशाही’ सरकार फिर से चुनकर आ जाएगी, तो देश में अगला चुनाव नहीं होगा, ऐसा कुछ लोग कहते हैं : ममता बनर्जी
  • आज राजनीतिक नवजागरण का गवाह बना है पटना, मिलकर देश को बचाने के लिए काम करना है : अखिलेश यादव
  • आने वाले दिनों में सामूहिक राजनीतिक कार्यक्रम और जन आंदोलन होंगे, राज्यों में चुनावी तालमेल होगा, ताकि मतों के बंटवारे का फायदा भाजपा और सांप्रदायिक ताकतों को ना मिले : सीताराम येचुरी
  • हम मिल चुके हैं, इस देश को बर्बादी से बचाने के लिए और सही मायने में देश में जम्हूरियत को बचाने के लिए। विपक्षी बैठक का श्रेय नीतीश कुमार को जाता है, इतने दलों को एक मंच पर लाना आसान नहीं है : उमर अब्दुल्ला
  • हमारी कोशिश यह करेगी कि हम गांधी के मुल्क को ‘गोडसे का मुल्क’ नहीं बनने देंगे। लोकतंत्र और संविधान पर हमला हो रहा है। जो कश्मीर में हो रहा है वही पूरे देश में हो रहा है  : पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डोसे के तवे पर आराम फरमा रहा कुत्ता, वीडियो वायरल, लोग कहने लगे और खाओ डोसा