कोरोना रफ्तार से अलर्ट पर सरकार, आज देशभर के अस्पतालों में मेगा मॉकड्रिल

Webdunia
सोमवार, 10 अप्रैल 2023 (08:24 IST)
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अस्पताल में तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज से देशव्यापी मॉक ड्रिल होगा। ये मॉक ड्रिल आज और कल भी होगी। जिसमें सरकारी और निजी दोनों प्रकार के स्वास्थ्य केंद्र भाग लेंगे। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने आज झज्जर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जाएंगे। 
 
देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,357 नए मामले सामने आए, वहीं इस दौरान 11 मरीजों से दम तोड़ दिया। कोरोना वायरस संक्रमण के इस तरह बढ़ने से लोगों को एक और नई लहर की चिंता सताने लगी हैं।

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं और इसी कड़ी में अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज देशभर में आज मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। सोमवार और मंगलवार दो दिनों तक चलने वाले इस मॉक ड्रिल में सरकारी के साथ प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्रों को भी परखा जाएगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सात अप्रैल को हुई समीक्षा बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पताल जाने तथा मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने का अनुरोध किया था। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आठ तथा नौ अप्रैल को जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करने की भी सलाह दी थी।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रधान एवं अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ हुई बैठक में मांडविया ने इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) तथा गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) मामलों की प्रवृत्तियों पर नजर रखकर, जांच तथा टीकाकरण बढ़ाकर और अस्पतालों में बेहतर बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करके आपातकालीन हॉटस्पॉट की पहचान करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने जीनोम अनुक्रमण बढ़ाने के अलावा कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने को लेकर जागरूकता पैदा करने पर भी जोर दिया था।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी संगठन का कनेक्शन, चौंकाने वाला खुलासा

Waqf law को लेकर बंगाल में बवाल के बीच CM ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा

MP News: नशे में जैन संतों को पीटने का मामला गर्माया, विरोध में सिंगोली बंद, CM ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश

बंगाल में वक्फ पर बवाल, मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में हिंसा, तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग

लश्कर-ए-लूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम : मुख्तार अब्बास नकवी

सभी देखें

नवीनतम

यूक्रेन संकट के हल के लिए रूस और अमेरिका में नहीं बन सकी सहमति

Monsoon Update : देश में इस साल कैसा रहेगा मानसून, क्या रहेगा अल नीनो का खतरा, IMD ने बताया किन राज्यों में होगी भरपूर बारिश

वनवासी मजदूर भाई-बहनों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

बाबा रामदेव के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने खोला मोर्चा, शरबत जिहाद वाले बयाान पर FIR दर्ज करने की मांग

National Herald Case : सोनिया, राहुल और पित्रोदा पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप, नेशनल हेराल्ड मामले में ED की पहली चार्जशीट, कांग्रेस बोली- धमका रहे हैं मोदी और शाह

अगला लेख