Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजा और सोनम रघुवंशी के परिवार पर मुकदमा करेगी मेघालय सरकार!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Raja Raghuwasi Case

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 10 जून 2025 (13:29 IST)
Meghalaya minister Alexander Laloo Hek News: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के पर्दाफाश के बाद मेघालय सरकार आक्रामक हो गई है। मेघालय के वित्त मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के परिजनों से माफी की मांग की है, अन्यथा मानहानि का मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि राजा और सोनम दोनों के परिवारों ने ही मेघालय पुलिस पर असहयोग का आरोप लगाया था। 
 
मेघालय पुलिस की तारीफ : मेघालय के मंत्री अलेक्जेंडर लालू ने एएनआई से कहा कि हम मेघालय पुलिस के आभारी हैं कि उन्होंने कड़ी कार्रवाई की और 7 दिनों के भीतर जांच पूरी कर ली। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि राजा और सोनम रघुवंशी के परिवार से मेघालय और यहां के लोगों की छवि खराब करने के लिए माफी मांगें। उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों को मेघालय के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। अन्यथा हम उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।  ALSO READ: सोनम की पांच गलतियां जो राजा रघुवंशी हत्‍याकांड में उसे पहुंचाएंगी सलाखों के पीछे
क्या थे परिजनों के आरोप : उल्लेखनीय है कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी सोनम के लापता होने के मामले में परिवारों ने मेघालय सरकार और वहां की पुलिस के पर असहयोग के गंभीर आरोप लगाए थे। राजा के भाई सचिन ने आरोप लगाया था कि मेघालय सरकार और पुलिस का रवैया ऐसा है कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं। सोनम के भाई गोविंद ने भी कहा था कि शिलांग पुलिस के असहयोग के कारण वह थक चुका है। ALSO READ: सोनम ने ही कराई पति राजा की हत्या, यूपी में सरेंडर किया, 3 आरोपी भी गिरफ्तार
 
गोविंद ने कहा कि शिलांग के एसपी और टीआई ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया है। राजा के भाई ने भी आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरू से ही सही व्यवहार नहीं किया। 17 दिन बाद भी राजा और सोनम की कॉल डिटेल्स उपलब्ध नहीं कराई गई है। सात दिन बाद भी राजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दी गई है। 23 मई को राजा और सोनम दोनों लापता हो गए थे। बाद राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ था, जबकि 8 जून की रात यूपी में गाजीपुर के एक ढाबे से सोनम रघुवंशी को यूपी पुलिस ने पकड़ा था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनम की पांच गलतियां जो राजा रघुवंशी हत्‍याकांड में उसे पहुंचाएंगी सलाखों के पीछे