महबूबा की झंडा टिप्पणी से भाजपा नाराज

Webdunia
शनिवार, 29 जुलाई 2017 (18:23 IST)
जम्मू। अपनी सहयोगी और जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की झंडा टिप्पणी पर हैरानी प्रकट करते हुए भाजपा ने जोर दिया कि राज्य को खास दर्जा प्रदान करने वाला संविधान का अनुच्छेद 35 ए ‘पवित्र गाय नहीं है जिसे छुआ नहीं जा सकता।’ भाजपा की राज्य इकाई ने कहा कि पार्टी पीडीपी के साथ गठबंधन के एजेंडा के पक्ष में खड़ी है और मौजूदा संवैधानिक रुख के बदलाव की मांग नहीं करती, साथ ही यह भी सत्य है कि अनुच्छेद 35-ए कानून के किसी अन्य प्रावधान से ज्यादा राज्य के लिए नुकसानदेह है।
 
पार्टी ने कहा कि राज्य के सामने सबसे बड़ी चुनौती कश्मीरी संस्कृति के सूफी मूल्यों की रक्षा करना है जो कि घाटी में अलगावाद और इस्लामिक कट्टरपंथियों से हमला झेल रही है। पार्टी ने कहा कि राज्य सरकार और कश्मीरी लोगों को अनुच्छेद 35-ए और अनुच्छेद 370 के मुद्दों को उठाने की बजाय इन मानवीय मूल्यों और पहचान की रक्षा की दिशा में प्रयास करने चाहिए और।
 
भाजपा के राज्य प्रवक्ता वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम महबूबा के बयान से हैरान और अचंभित हैं कि अनुच्छेद 35 ए को चुनौती देने से घाटी में राष्ट्रवादी ताकतें कमजोरी होंगी और यह कि राज्य में भारत को तिरंगा उठाने वाला नहीं मिलेगा। 
 
उन्होंने कहा कि ‘अनुच्छेद 370 को अस्थायी प्रावधान के तौर पर भारतीय संविधान में शामिल किया गया। यह (अनुच्छेद 35 ए और अनुच्छेद 370) पवित्र गाय नहीं है कि छुआ नहीं जा सकता। महबूबा ने नई दिल्ली में कल एक कार्यक्रम में कहा था कि 'कौन यह कर रहा है। क्यों वे ऐसा कर रहे हैं (अनुच्छेद 35 ए को चुनौती दे रहे हैं)। मुझे आपको बताने दें कि मेरी पार्टी और अन्य पार्टियां जो (तमाम जोखिमों के बावजूद जम्मू-कश्मीर में) राष्ट्रीय ध्वज हाथों में रखती हैं- मुझे यह कहने में तनिक भी संदेह नहीं है कि (अगर इसमें कोई बदलाव) किया गया तो कोई भी इसे (राष्ट्रीय ध्वज) थामने वाला नहीं होगा।' राज्य भाजपा के मुख्य प्रवक्ता सुनील सेठी ने कहा कि अनुच्छेद 35 ए पर मुख्यमंत्री की टिप्पणी सही तस्वीर नहीं दिखाती और राजनीतिक रूप से यह गलत है।
 
सेठी ने कहा कि असल में अनुच्छेद 35 ए से राज्य में असमानता और गैरबराबरी हुई। उन्होंने कहा कि ‘‘पार्टी गठबंधन के एजेंडा के पक्ष में खड़ी है और मौजूदा संवैधानिक स्थिति के बदलाव की मांग नहीं करती लेकिन यह भी सत्य है कि अनुच्छेद 35 ए ने कानून के किसी अन्य प्रावधान से ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

कंगना रनौत के वे बयान, जिन्होंने बढ़ाई BJP की परेशानी

Paracetamol सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, CDSCO की ताजी मासिक ड्रग अलर्ट

क्‍या मेलोनी और एलन मस्‍क बन रहे हैं पॉवर कपल, ‘मेलोडी’ की भी खूब हुई थी चर्चा

कंगना के किसानों वाले बयान पर राहुल ने मोदी से पूछा, आप फिर से बदमाशी तो नहीं कर रहे

वर्क लोड ऑफिस में बढ़ा रहा cardiac arrest, क्‍या है Smoke Break जो युवाओं में बांट रहा Diabetes और Blood pressure

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा अध्यक्ष के लिए संजय जोशी के नाम मायने, क्या केन्द्र सरकार पर शिकंजा कसना चाहता है संघ?

कोरी कल्पना है तेल से दूरी की उम्मीदः ओपेक

तिरुपति विवाद पर बोले शंकराचार्य, सरकार के पास ना हो मंदिरों का प्रबंधन

भारत-चीन संबंधों में प्रगति सीमा पर शांति के लिए जरूरी : जयशंकर

IIT सीट गंवाने वाले दलित युवक को Supreme Court ने दिया मदद का आश्वासन

अगला लेख