महबूबा की टिप्पणी से कांग्रेस नाराज

Webdunia
रविवार, 30 जुलाई 2017 (19:53 IST)
जम्मू। कांग्रेस ने तिरंगे को लेकर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर आज उनका इस्तीफा मांगा और कहा कि तिरंगे के अपमान का किसी को भी अधिकार नहीं है।
 
पार्टी ने कहा कि उन्होंने जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और भाजपा से कहा कि वह यह बताएं कि  जम्मू-कश्मीर सरकार में उसकी गठबंधन सहयोगी पीडीपी और मुख्यमंत्री किस तरह की आजादी की वकालत कर  रहे हैं।
 
कांग्रेस की राज्य इकाई के मुख्य प्रवक्ता रवींद्र शर्मा ने यहां बताया, ‘मुख्यमंत्री के वक्तव्य पर कांग्रेस ने कड़ा  एतराज जताया है। तिरंगे के साथ बड़े-बड़े बलिदान और राष्ट्र का सम्मान जुड़ा है, राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने  का अधिकार किसी को भी नहीं है।’
 
उन्होंने कहा, ‘महबूबा को राष्ट्रीय ध्वज का किसी भी रूप में उदाहरण देने का और तिरंगा का अपमान कर  राष्ट्रवादी भवानाओं को ठेस पहुंचाने का कोई हक नहीं है, चाहे इसके पीछे उनका तर्क या संदर्भ कुछ भी हो।’ 
 
नई दिल्ली में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में महबूबा ने कहा था, ‘ ये कौन कर रहा है? वे ऐसा क्यों कर रहे हैं?  (अनुच्छेद 35-ए को चुनौती). मैं आपको बताना चाहती हूं कि काफी जोखिम के बावजूद मेरी पार्टी समेत अन्य जो  पार्टियां यहां (जम्मू-कश्मीर में) तिरंगे को थामे हुए हैं... मुझे कोई संदेह नहीं कि फिर कोई उसे (राष्ट्रीय ध्वज)  थामने वाला नहीं होगा (अगर इस अनुच्छेद से छेड़छाड़ की गई)’। 
 
शर्मा ने भाजपा पर भी निशाना साधा और उस पर राज्य में सत्ता में बने रहने की खातिर (गठबंधन के) एजेंडा  को छोड़ देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘महबूबा मुफ्ती के कथन पर हमें भाजपा से जवाब चाहिए। यहां  तक कि वह एनआईए जांच की उपयोगिता पर सवाल खड़े कर रही हैं और अपने अतार्किक तथा बेहद  आपत्तिजनक एजेंडा का प्रचार कर रही हैं।’
 
शर्मा ने पूछा कि उनकी गठबंधन सहयोगी पीडीपी किस तरह की आजादी की वकालत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि  महबूबा पद पर बने रहने का अधिकार खो चुकी हैं। भाजपा ने कल महबूबा की टिप्पणियों पर हैरत जताई थी  और जोर देकर कहा था कि संविधान का अनुच्छेद 35-ए जो राज्य को विशेष दर्जा देता है वह ‘पवित्र गाय की  तरह नहीं है, जिसे छुआ नहीं जा सके।’ (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख