Weather Update: दिल्ली-NCR में और चढ़ेगा पारा, 4 राज्यों में होगी भारी बारिश, इन राज्यों में चलेगी भीषण लू

Webdunia
शनिवार, 20 मई 2023 (08:54 IST)
नई दिल्ली। आज दिल्ली-NCR में आसमान साफ रहने की उम्मीद है। NCR में किसी आंधी-बारिश की संभावना नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 20 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। छत्तीसगढ़ शक्तिशाली तूफान आया है। आज 20 मई को उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय के कई जगहों पर भारी बारिश (Rainfall) होने की आशंका है।
 
कल 19 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। आईएमडी के मुताबिक आज उत्तरप्रदेश में मौसम सूखा रहने की संभावना है जबकि दक्षिण यूपी में कई जगहों पर लू (Heat wave) चलने की संभावना है। 20 मई को उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय के कई जगहों पर भारी बारिश (Rainfall) होने की आशंका है।
 
आईएमडी ने दक्षिण उत्तरप्रदेश के साथ ही पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी झारखंड और उत्तरी मध्यप्रदेश के कई इलाकों में लू चलने की संभावना जताई है। आज छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर बिजली, तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
 
इसके साथ ही ओडिशा, झारखंड, तेलंगाना में अलग-अलग जगहों पर बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ बारिश हो सकती है जबकि त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्रप्रदेश और यनम और रायलसीमा में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने के साथ बारिश होने की उम्मीद है।
 
20 से 22 मई के दौरान दक्षिण उत्तरप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है। वहीं छत्तीसगढ़ और झारखंड में 21 से 23 मई के दौरान लू चल सकती है। जबकि नम हवा और उच्च तापमान के कारण अगले कुछ दिनों के दौरान कोंकण इलाके में और 20 मई को आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और केरल में गर्म और असहज मौसम की संभावना है।
 
एक पश्चिमी विक्षोभ को जम्मू-कश्मीर पर एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में देखा जाता है। एक ट्रफ उत्तर बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ तक जा रही है। एक और ट्रफ विदर्भ से दक्षिण तमिलनाडु तक जा रहा है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : आज पूर्वोत्तर भारत में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सिक्किम, पूर्वोत्तर बिहार और केरल में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है। तटीय आंध्रप्रदेश, दक्षिण कर्नाटक और तटीय ओडिशा में हल्की बारिश संभव है। अगले कुछ दिनों तक देश में लू नहीं चलेगी।
 
छत्तीसगढ़ आया शक्तिशाली तूफान : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में शुक्रवार को आंधी से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का शिविर क्षतिग्रस्त होने से अर्द्धसैनिक बल के 11 जवानों को चोट पहुंची है। जवानों का इलाज वाहिनी मुख्यालय में किया जा रहा है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी। ने बताया कि बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र के सेडवा गांव में स्थित सीआरपीएफ के 241वीं बटालियन के शिविर को एक शक्तिशाली तूफान के बाद काफी नुकसान पहुंचा है।
 
उन्होंने बताया कि जवानों के आवासीय बैरकों के छत की टीन शीट, आयरन फ्रेम, बिजली फिंटिग, फॉल्स सीलिंग आदि क्षतिग्रस्त हुए हैं। बैरकों में लगे छत की टीन की शीट उड़कर शिविर के आस-पास के क्षेत्रों में बिखर गई। इस आपदा में शिविर में तैनात 11 जवानों को चोट पहुंची है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

पुष्कर सिंह धामी ने साइबर सिक्योरिटी और AI को लेकर ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

Karnataka : कारोबारी की हत्या केस में 2 और आरोपी गिरफ्तार, BJP विधायक बसवराज भी हैं आरोपी

CM हेमंत सोरेन ने रांचीवासियों को दी बड़ी सौगात, अब एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक बनेगा भव्य फ्लाईओवर

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन का निधन, 101 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा

अगला लेख