Weather Update: दिल्ली-NCR में और चढ़ेगा पारा, 4 राज्यों में होगी भारी बारिश, इन राज्यों में चलेगी भीषण लू

Webdunia
शनिवार, 20 मई 2023 (08:54 IST)
नई दिल्ली। आज दिल्ली-NCR में आसमान साफ रहने की उम्मीद है। NCR में किसी आंधी-बारिश की संभावना नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 20 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। छत्तीसगढ़ शक्तिशाली तूफान आया है। आज 20 मई को उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय के कई जगहों पर भारी बारिश (Rainfall) होने की आशंका है।
 
कल 19 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। आईएमडी के मुताबिक आज उत्तरप्रदेश में मौसम सूखा रहने की संभावना है जबकि दक्षिण यूपी में कई जगहों पर लू (Heat wave) चलने की संभावना है। 20 मई को उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय के कई जगहों पर भारी बारिश (Rainfall) होने की आशंका है।
 
आईएमडी ने दक्षिण उत्तरप्रदेश के साथ ही पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी झारखंड और उत्तरी मध्यप्रदेश के कई इलाकों में लू चलने की संभावना जताई है। आज छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर बिजली, तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
 
इसके साथ ही ओडिशा, झारखंड, तेलंगाना में अलग-अलग जगहों पर बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ बारिश हो सकती है जबकि त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्रप्रदेश और यनम और रायलसीमा में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने के साथ बारिश होने की उम्मीद है।
 
20 से 22 मई के दौरान दक्षिण उत्तरप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है। वहीं छत्तीसगढ़ और झारखंड में 21 से 23 मई के दौरान लू चल सकती है। जबकि नम हवा और उच्च तापमान के कारण अगले कुछ दिनों के दौरान कोंकण इलाके में और 20 मई को आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और केरल में गर्म और असहज मौसम की संभावना है।
 
एक पश्चिमी विक्षोभ को जम्मू-कश्मीर पर एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में देखा जाता है। एक ट्रफ उत्तर बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ तक जा रही है। एक और ट्रफ विदर्भ से दक्षिण तमिलनाडु तक जा रहा है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : आज पूर्वोत्तर भारत में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सिक्किम, पूर्वोत्तर बिहार और केरल में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है। तटीय आंध्रप्रदेश, दक्षिण कर्नाटक और तटीय ओडिशा में हल्की बारिश संभव है। अगले कुछ दिनों तक देश में लू नहीं चलेगी।
 
छत्तीसगढ़ आया शक्तिशाली तूफान : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में शुक्रवार को आंधी से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का शिविर क्षतिग्रस्त होने से अर्द्धसैनिक बल के 11 जवानों को चोट पहुंची है। जवानों का इलाज वाहिनी मुख्यालय में किया जा रहा है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी। ने बताया कि बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र के सेडवा गांव में स्थित सीआरपीएफ के 241वीं बटालियन के शिविर को एक शक्तिशाली तूफान के बाद काफी नुकसान पहुंचा है।
 
उन्होंने बताया कि जवानों के आवासीय बैरकों के छत की टीन शीट, आयरन फ्रेम, बिजली फिंटिग, फॉल्स सीलिंग आदि क्षतिग्रस्त हुए हैं। बैरकों में लगे छत की टीन की शीट उड़कर शिविर के आस-पास के क्षेत्रों में बिखर गई। इस आपदा में शिविर में तैनात 11 जवानों को चोट पहुंची है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख