Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Mark Zuckerberg के बयान पर Meta ने भारत से मांगी माफी, अनजाने में हुई गलती

Meta ने सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के बयान पर माफी मांगी है। मेटा ने मार्क जुकरबर्ग के इस बयान को 'अनजाने में की गई गलती' बताते हुए माफी मांगी है। केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini V

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mark Zuckerberg के बयान पर Meta ने भारत से मांगी माफी, अनजाने में हुई गलती

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 15 जनवरी 2025 (20:28 IST)
Meta India official apologises for Mark Zuckerbergs India election remark : Meta ने सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के बयान पर माफी मांगी है। मेटा ने मार्क जुकरबर्ग के इस बयान को 'अनजाने में की गई गलती' बताते हुए माफी मांगी है। केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने भी इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जुकरबर्ग ने एक निजी चैनल The Joe Rogan Experience के साथ किए गए पॉडकास्ट में पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के बारे में गलत जानकारी शेयर की थी। इसे लेकर संसदीय कमेटी ने मेटा को समन करने का फैसला किया था। 
यह था पूरा मामला : The Joe Rogan Experience के पॉडकास्ट में बोलते हुए मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि मौजूदा मोदी सरकार लोकसभा चुनाव 2024 में इसलिए हारी क्योंकि उनका COVID-19 के दौरान प्रबंधन खराब रहा है। इस बयान पर केन्द्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव की प्रतिक्रिया के बाद संसदीय कमेटी ने मेटा को तलब करने का फैसला किया था। अश्विणी वैष्णव ने मार्क जुकरबर्ग को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और फेसबुक दोनों पर टैग किया था। इस पॉडकास्ट में जुगरबर्ग ने भारत के साथ-साथ दुनिया के अन्य देशों की सरकार के चुनाव हारने की मुख्य वजह कोरोनाकाल में प्रबंधन का जिक्र किया था। 
केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा था ट्‍वीट में : केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्वीट में कहा कि कोविड के दौरान सरकार ने 800 मिलियन लोगों को मुफ्त में राशन और 2.2 बिलियन फ्री वैक्सीन देने का काम किया, जो दुनिया के लिए मिसाल है। कोविड जैसी महामारी के बाद भी भारत दुनिया का सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली अर्थव्यवस्था है, इस कारण से प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार तीसरी बार चुनाव में जीत दर्ज की है।
webdunia

दुबे ने बताया आम नागरिक की जीत : सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति के प्रमुख निशिकांत दुबे ने कहा कि मेटा इंडिया के एक अधिकारी द्वारा माफी मांगे जाने के बाद जुकरबर्ग की टिप्पणी से संबंधित मामला अब खत्म हो गया है। मेटा द्वारा माफी मांगने के बाद दुबे ने कहा कि वह इस मामले को बंद मानेंगे। दुबे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेटा इंडिया के एक अधिकारी ने आखिरकार गलती के लिए माफी मांग ली है। यह भारत के आम नागरिकों की जीत है।’’इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जापान बनेगा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का कंट्री पार्टनर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव