Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कौन है यह महिला, जिसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कलाई पर बांधी राखी?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Narendra Modi
नई दिल्ली , शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 (19:13 IST)
G20 Parliamentary Speakers Summit: बड़ा ही भावुक दृश्य था... एक महिला भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी बांधती हैं फिर आशीर्वाद स्वरूप मोदी उनके सिर पर हाथ रख देते हैं, उनकी आंखें स्वत: ही मोदी के सम्मान में बंद हो जाती है। आसपास खड़े लोग भी इस दृश्य को अचरज भरी नजरों से देख रहे थे। कुछ के चेहरे पर मुस्कराहट भी थी। 
 
दरअसल, मौका संसदीय अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन का था, लेकिन सम्मेलन से इतर मैक्सिको की सीनेट की अध्यक्ष एना लिलिया रिवेरा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के हाथ पर ‘राखी’ बांधी। मोदी ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया। 
 
नौवें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि दुनिया में कहीं भी और किसी भी रूप में आतंकवाद मानवता के खिलाफ है और संघर्षों से किसी को फायदा नहीं होता है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह समय शांति और भाईचारे का है, क्योंकि एक विभाजित दुनिया बड़ी वैश्विक चुनौतियों का समाधान नहीं दे सकती है। इस कार्यक्रम में जी20 सदस्यों और आमंत्रित देशों की संसदों के अध्यक्ष भाग ले रहे हैं।
 
इस पी20 शिखर सम्मेलन के दौरान सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफार्म, महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास, सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) में तेजी लाने और टिकाऊ ऊर्जा की ओर बढ़ने से लोगों के जीवन में परिवर्तन से संबंधित चार विषयों पर सत्र केंद्रित होंगे। 
 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Israel-Hamas War : लंदन में सुरक्षा के मद्देनजर यहूदी स्कूल बंद