राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 घर पर गिरा, 3 महिलाओं की मौत, पायलट सुरक्षित

Webdunia
सोमवार, 8 मई 2023 (15:21 IST)
भारतीय वायुसेना का लड़ाकू मिग-21 विमान सोमवार सुबह हनुमानगढ़ जिले के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस के अनुसार हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। विमान का पायलट सुरक्षित है। वायुसेना के अनुसार, यह विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। 
 
बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि विमान के पायलट का सूरतगढ़ सैन्य अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।
 
रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक बयान के अनुसार, भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान सोमवार सुबह लगभग 9:45 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने सूरतगढ़ वायुसेना बेस से नियमित प्रशिक्षण परिचालन के लिए उड़ान भरी थी। इसके तुरंत बाद पायलट को आपात स्थिति का अनुभव हुआ, जिसके बाद उसने विमान को तय प्रक्रिया के अनुसार ठीक करने का प्रयास किया और इसमें विफल रहने के बाद उन्होंने विमान से बाहर निकलने की प्रक्रिया की शुरूआत की।
<

A MiG-21 aircraft of the IAF crashed near Suratgarh during a routine training sortie today morning. The pilot ejected safely, sustaining minor injuries.
An inquiry has been constituted to ascertain the cause of the accident.

— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 8, 2023 >
पायलट सुरक्षित : बयान के अनुसार पायलट सुरक्षित रूप से विमान से निकल गया और उसे मामूली चोट आई। पायलट सूरतगढ़ बेस से करीब 25 किलोमीटर उत्तर पूर्व में मिला। इसके अनुसार, विमान का मलबा हनुमानगढ़ जिले के बहलोल नगर में एक घर पर गिर गया, जिससे दुर्भाग्यवश तीन महिलाओं की मृत्यु हो गई। भारतीय वायुसेना ने जान-माल के नुकसान पर खेद व्यक्त करते हुए, शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है।
 
सूरतगढ़ वायुसेना स्टेशन गंगानगर जिले में है। यह कस्‍बा हनुमानगढ़ जिले की सीमा के पास है। विमान हनुमानगढ़ जिले के बहलोलनगर गांव के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। हनुमानगढ़ के जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि लड़ाकू विमान रत्ती राम के घर पर गिरा, जिसमें उनकी पत्नी और दो अन्य महिलाओं की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।
 
उन्होंने कहा कि शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार रत्ती राम का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और पास के घर को भी नुकसान पहुंचा है। मृतक महिलाओं की पहचान लीला देवी पत्‍नी रामप्रताप, बंतो कौर पत्‍नी लाल सिंह और बाशो कौर पत्‍नी रत्तीराम के रूप में हुई है।
मिग घर पर गिरा : बहलोलनगर के एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि उसने तेज आवाज सुनी और पैराशूट नीचे आते देखा। उसने बताया कि चंद ही सैकंड में विमान रत्तीराम के घर पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद घर में रखी लकड़ियों में आग लग गई। उसने घटनास्‍थल पर मौजूद मीडिया को बताया कि स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी और रेत से आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। दमकल और पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया। घटना के तुरंत बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई।
Show comments

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

Maharashtra CM : कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, BJP के वरिष्ठ नेता ने कर दिया खुलासा

Waqf Bill : वक्फ की कितनी संपत्तियों पर है कब्जा, संसदीय समिति ने राज्यों से मांगा ब्योरा, सच्चर कमेटी का दिया हवाला

Sambhal Violence : संभल हिंसा की जांच शुरू, न्यायिक आयोग की टीम ने किया जामा मस्जिद का दौरा

जनसंख्या गिरावट से मोहन भागवत चिंतित, बताया कैसे नष्‍ट होता है समाज?

रुपया ऑल टाइम लो पर बंद, 13 पैसे लुढ़ककर 84.73 प्रति डॉलर पर

Share Market : तेजी के साथ हुआ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 445 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

केजरीवाल का शाह पर निशाना, दिल्ली में जंगल राज, इतने अपराध कभी नहीं देखे

cancer : अब कैंसर का लगेगा जल्द पता, नई तकनीक वाले रिसर्च सेंटर की हुई शुरुआत

पूर्व CM सुखबीर बादल को सजा, वॉशरूम और जूठे बर्तन करेंगे साफ