नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सामग्री को लेकर तीन अलग-अलग चैनलों को चेतावनी जारी की है। मंत्रालय द्वारा नियुक्त अंतर मंत्रालयी समिति ने माना कि इन चैनलों की सामग्री प्रसारण नियमों के प्रतिकूल थी।
मंत्रालय के आदेश में रिकॉर्ड के अनुसार पहले मामले में एक टेलीविजन चैनल को 29 नवंबर को जारी आदेश के आधार पर चेतावनी जारी की गई, क्योंकि चैनल ने केरल में एक आत्महत्या की घटना को दिखाने के दौरान उन दृश्यों को अच्छी तरह से धुंधला किए बिना ही प्रसारित कर दिया था।
दूसरे मामले में भी 29 नवंबर को जारी आदेश के आधार पर अन्य चैनल को चेतावनी जारी की गई। इस मामले में भी चैनल ने खून से लथपथ हत्या के शिकार व्यक्ति के दृश्यों को अच्छी तरह से धुंधला नहीं किया था।
मंत्रालय ने यौन उत्पीड़न की शिकार एक पीड़िता की पहचान उजागर करने और नियमों की पुष्टि नहीं करने वाली अन्य सामग्री दिखाने के कारण एक अन्य चैनल को भी चेतावनी जारी की थी।(भाषा)