Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अल्पसंख्यक इलाकों में खुलेंगे केन्द्रीय विद्यालय

हमें फॉलो करें अल्पसंख्यक इलाकों में खुलेंगे केन्द्रीय विद्यालय
नई दिल्ली , सोमवार, 30 अक्टूबर 2017 (15:56 IST)
नई दिल्ली। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करने के उद्देश्य से अगले साल अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में 100 केन्द्रीय और नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे।
 
नकवी ने 'देश के नव निर्माण में अल्पसंख्यकों की भूमिका' विषय पर यहां आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय और नवोदय विद्यालय के अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत हुई है और वे इन विद्यालयों के खोलने पर सहमत हो गए हैं। इसके लिए वित्तीय समस्याओं का समाधान कर लिया गया है तथा अल्पसंख्यक मंत्रालय शिक्षकों के वेतन, प्रशिक्षण और प्रयोगशालाओं के लिए धन उपलब्ध कराएगा। 
 
उन्होंने कहा कि मदरसों में बच्चों को 'मिड डे मील' दिया जाएगा। किसी भी मदरसे को शैचालय का निर्माण कराने के लिए पूरी वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी तथा उसके रखरखाव का खर्च भी अल्पसंख्यक मंत्रालय वहन करेगा। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पूरे देश में जल्दी ही 40 से 50 गरीब नवाज कौशल विकास केन्द्रों की स्थापना की जाएगी। इन संस्थानों में प्रशिक्षण लेने वाले कम से कम 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीश्री रविशंकर वेदांती का निशाना, इसलिए नहीं कर सकते राम मंदिर मामले में मध्यस्थता