Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीश्री रविशंकर पर वेदांती का निशाना, इसलिए नहीं कर सकते राम मंदिर मामले में मध्यस्थता

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रीश्री रविशंकर पर वेदांती का निशाना, इसलिए नहीं कर सकते राम मंदिर मामले में मध्यस्थता
संभल (उत्तरप्रदेश) , सोमवार, 30 अक्टूबर 2017 (15:08 IST)
संभल (उत्तरप्रदेश)। राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे भाजपा के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने अयोध्या मुद्दे के समाधान में ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर की मध्यस्थता प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। कल्कि महोत्सव में हिस्सा लेने आए राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य वेदांती ने कहा कि  'श्रीश्री इस आंदोलन से कभी जुड़े नहीं रहे इसलिए उनकी मध्यस्थता मंजूर नहीं।' वेदांती ने दोहराया, 'श्रीश्री रवि शंकर की मध्यस्थता किसी भी हालत में स्वीकार नहीं की जाएगी। राम जन्मभूमि आंदोलन राम जन्मभूमि न्यास और विश्व हिन्दू परिषद ने लड़ा है इसलिए वार्ता का अवसर भी इन दोनों संगठनों को मिलना चाहिए।' उन्होंने कहा कि श्रीश्री रवि शंकर कभी भी राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े ही नहीं रहे तो वे कैसे मध्यस्थता कर सकते हैं।
 
वेदांती ने कहा कि 'जिसने आज तक राम लला के दर्शन नहीं किए हैं, वह मध्यस्थता कैसे कर सकता है। हम इस आंदोलन के लिए जेल गए और मुकदमे लड़ रहे हैं।' उन्होंने सवाल किया कि श्री श्री रवि शंकर मामले को सुलझाने की पात्रता कहां रखते हैं? पहले उन्हें (श्री श्री) राम लला के दर्शन और पूजा करनी चाहिए।
 
उन्होंने कहा, हम चाहते है कि इस मसले पर मुस्लिम धर्म गुरु आगे आयें और बैठकर बात करें। हम चाहते हैं कि हिन्दू और मुस्लिम बैठ कर इस मामले का हल निकालें। आपसी सहमति के आधार पर मंदिर का निर्माण हो।
 
उल्लेखनीय है कि आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन ने पिछले सप्ताह कहा था कि श्रीश्री रविशंकर राम मंदिर विवाद का अदालत से बाहर हल खोजने में मदद के लिए निर्मोही अखाड़े के आचार्य राम दास सहित कई इमामों और साधु संतों के संपर्क में हैं। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एनआईए के महानिदेशक बने मोदी