टीम मोदी में एमजे अकबर की वापसी, ये जिम्मेदारी दी बीजेपी ने, MeToo के बाद हुए थे बाहर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 19 मई 2025 (09:40 IST)
कभी मीटू विवादों में फंसे अकबर की अब पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की टीम की वापसी हो रही है। 74 साल के अकबर को सरकार ने सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक में शामिल किया है, जो पाकिस्तान की तरफ से होने वाले आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष वैश्विक समुदाय के सामने रखेंगे। बता दें कि मीटू मूवमेंट में एमजे अकबर का नाम आया था, जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पडा था। 7 साल पहले 2018 में उन्हें मीटू के आरोपों के बाद विदेश राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

दरअसल केंद्र सरकार (Central government) पाकिस्तान (Pakistan) का पोल खोलने के लिए जो सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश भेज रहा है उसमें एमजे अकबर का भी नाम है। सात साल पहले 2018 में उन्हें मीटू के आरोपों के बाद विदेश राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। मोदी सरकार वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोलने और पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को रवाना करने वाली है।

क्या मिली जिम्मेदारी : बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर का सच बताने के लिए ये टीमे अलग-अलग देशों का दौरा करेंगी। इसमें बीजेपी की तरफ से रवि शंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, कांग्रेस से शशि थरूर, जेडीयू से संजय कुमार झा, डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी (SP) से सुप्रिया सुले शिवसेना से श्रीकांत शिंदे को शामिल किया या है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद की टीम में एमजे अकबर को भी जगह दी गई है। यह टीम यूरोपीय यूनियन और यूरोप के देशों जैसे कि यूके, फ्रांस, जर्मनी, इटली और डेनमार्क का दौरा करेगी।

क्यों चुना एमजे अकबर को : बता दें कि आतंकवाद को लेकर एमजे अकबर पाकिस्तान के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना की भी जमकर तारीफ की थी। उन्होंने पीएम मोदी की भी तारीफ करते हुए कहा था कि लोग जो सोच भी नहीं सकते आप उसे मुमकिन करके दिखा देते हैं। आपने पाकिस्तान का भी वही हाल किया है। बता दें कि एमजे अकबर ने लंबे समय तक पत्रकारिता की और इसके बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे। 1989 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर किशनगंज बिहार से चुनाव लड़ा था। दो साल बाद 1991 में दोबारा हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
Edited By: Navin Rangiyal 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, जानिए कितनी खतरनाक है यह बीमारी, लक्षण और उपचार

संभल शाही जामा मस्जिद विवाद पर हाईकोर्ट आज सुनाएगा अहम फैसला कि ASI सर्वेक्षण होगा या नहीं, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर के सम्मान में इंदौर में राजवाड़ा में पहली बार कैबिनेट की बैठक

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बमबारी में 4 लोगों की मौत, 20 अन्य घायल

पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी, ऑपरेशन सिंदूर का विकराल रूप अभी बाकी

अगला लेख