Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 97.54 करोड़ हुई

हमें फॉलो करें मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 97.54 करोड़ हुई
, शुक्रवार, 5 जनवरी 2018 (00:09 IST)
नई दिल्ली। देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या नवंबर में बढ़कर 97.54 करोड़ पर पहुंच जाने का अनुमान है। माह के दौरान कुल 83.3 लाख नए मोबाइल कनेक्शन दिए गए। सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने यह अनुमान लगाया है।
 
 
इस अनुमान में रिलायंस जियो के 14.59 करोड़ कनेक्शनों के साथ अक्‍टूबर अंत तक के आंकड़े शामिल हैं, वहीं एमटीएनएल के 36 लाख कनेक्शन के आंकड़े भी शामिल हैं।
 
सीओएआई ने बयान में कहा कि इन आंकड़ों में रिलायंस जियो इन्फोकॉम, एमटीएनएल के अक्‍टूबर अंत तक के आंकड़े शामिल हैं। नवंबर तक 28.95 करोड़ कनेक्शनों तथा 29.68 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय एयरटेल शीर्ष पर है। वहीं वोडाफोन 21.1 करोड़ कनेक्शनों के साथ दूसरे, आइडिया सेल्युलर 19.4 करोड़ कनेक्शनों के साथ तीसरे स्थान पर है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वोडाफोन व एयरटेल का सैमसंग से गठजोड़, मिलेगी यह सुविधा...