Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नोटबंदी को लेकर मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला, नोट घिसने वाला पंजा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें नोटबंदी को लेकर मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला, नोट घिसने वाला पंजा...
, रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (12:01 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एक दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं। उजीर में प्रधानमंत्री मोदी ने एक सभा में कहा...  
 
* कौन सा पंजा है जो पैसों को घिसता है, एक रुपया राज्यों तक पहुंचते पहुंचते 15 पैसे बन जाता है।  
* अगर दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गरीबों तक पूरे 100 पैसे पहुंचे। 
* कभी बेईमानी थी, आज ईमानदारी को ताकत मिलेगी। 
* हम रहें या न रहें, देश को बर्बाद नहीं होने देंगे। 
* अब डिजिटल करेंसी का युग शुरू हो गया है। 
* माता पिता जानते हैं, ज्यादा पैसा बच्चों की आदत बिगाड़ता है। 
* ज्यादा नकद सामाजिक बुराइयों को खींचता है। 
* करेंसी हर युग में बदलती रही है। 
* 12 लाख लोगों ने संकल्प लिया, डिजिटल लेन देन ही करेंगे।  
* डिजिटल करेंसी का दौर शुरू हुआ। 
* इरादा नेक हो तो रुकावटें भी अवसर बन जाती है। 
* नोटबंदी पर जितना बुरा बोल सकते थे, बोला। 
* कैशलेस अभियान के बारे में सवाल उठाए गए थे। 
* देश में 65 प्रतिशत लोग 35 वर्ष से कम उम्र के। 
* समृद्ध देश भी स्किल डेवलपमेंट की चर्चा करते हैं। 
* कर्तव्य पथ पर बढ़ना हम हेगड़ेजी से सीख सकते हैं। 
* विचार और व्यवहार में समानता जरूरी। 
* समृद्ध देश भी स्किल डेवलपमेंट की चर्चा करते हैं। 
* कर्तव्य पथ पर बढ़ना हम हेगड़ेजी से सीख सकते हैं। 
* विचार और व्यवहार में समानता जरूरी।
* अपने वचन को हर कसौटी पर कसना होता है। 
* हेगड़ेजी से जब भी मिला, उन्हें मुस्कुराते ही देखा।  
* डॉ. हेगड़े का सम्मान करने के लिए मैं बहुत छोटा। 
* नहीं पता नरेंद्र मोदी को डॉ. हेगड़े का सम्मान करने का हक है या नहीं। 
 
* प्रधानमंत्री मोदी अपने कर्नाटक दौरे के सबसे पहले पड़ाव यानी धर्मस्थल स्थित हरि मंजूनाथ स्वामी मंदिर पहुंचे
* मंदिर के बाहर खड़े लोगों का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया।
* मंदिर के पुजारियों ने मोदी का स्वागत किया।
* प्रधानमंत्री मोदी मंगलुरु पहुंचे। 
* मंगलुरू से प्रधानमंत्री एक हेलीकॉप्टर के जरिए दक्षिण कन्नड़ के मंजूनाथेश्वर मंदिर पहुंचेंगे। यहां वह भगवान शिव की पूजा करेंगे।
* यह मंदिर बंदरगाह शहर से करीब 100 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।
* इसके बाद मोदी तीन जगहों पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मन की बात में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी, जानिए खास बातें...