मोदी ने रवांडा के उद्यमियों को दिया निवेश का आमंत्रण

Webdunia
मंगलवार, 24 जुलाई 2018 (22:13 IST)
किगाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवांडा के कारोबारियों को भारत में निवेश का आज आमंत्रण दिया तथा कहा कि देश में उन्हें हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी।

रवांडा की आधिकारिक यात्रा पर आए श्री मोदी ने यहां किगाली कन्वेंशन सेंटर में 'इंडिया - रवांडा बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए कहा रवांडा के कारोबारी अगर भारत में विकास करना चाहते हैं तो भारत उन्हें हर प्रकार की सुविधा देने के लिए तैयार है। मैं उन्हें निमंत्रण देता हूं।

उन्होंने भारतीय उद्योगों से भी रवांडा के विकास में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि रवांडा जिस आधुनिकता की दिशा में जा रहा है - चाहे बुनियादी ढाँचा हो या ग्रामीण विकास, आर्थिक गतिविधियां हों या छोटे उद्योगों का नेटवर्क खड़ा करना हो या कुटीर उद्योगों का - ये सारे विषय ऐसे हैं जिनमें भारत के व्‍यापार - उद्योग जगत के लोग मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत तेजी से विकास कर रहा है, लेकिन हमारा मंत्र तो सबका साथ, सबका विकास है। हम तो विकास करें ही, हमारे साथ जुड़कर चलने वाले सभी लोगों को विकास में मदद करें और हम साथ मिलकर के चलेगें।

प्रधानमंत्री ने उनके साथ गए व्यापार प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से कहा कि रवांडा आने का मतलब होता है कि आप के लिए पूरे अफ्रीका के द्वार खुल जाते हैं क्‍योंकि चाबी यहां पर है। पूरे अफ्रीका में रवांडा के मॉडल की चर्चा होती है, उसके विकास और प्रशासन की चर्चा होती है।

अच्छा प्रशासन, विकास, लोगों की प्रगति और समृद्धि तथा सामाजिक शांति उनके केंद्र में है और हम भारत के लोगों की प्रकृति को ये चीजें बहुत भाती हैं। भारत और रवांडा के पुराने रिश्तों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के जोधपुर का एक परिवार 19वीं सदी के अंत में यहां आया था और तब से लगातार भारतीय लोग यहां आते रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भारत के 'मेक इन इंडिया' अभियान में भी रवांडा को साझेदार बनाना चाहते हैं। ऊर्जा और डेयरी क्षेत्र में दोनों देशों के बीच भागीदारी की बहुत संभावनाएं है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

ममता बोलीं, केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने पर ही बहुदलीय राजनयिक मिशन में वे अपने प्रतिनिधि भेजेंगी

उत्तराखंड में अर्धसैनिक बलों के जवानों से मिले केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्‍डा

भोपाल में 8 हजार पेड़ काटने की तैयारी के विरोध में प्रदर्शन, पेड़ों से चिपककर और रक्षा सूत्र बांध कर विरोध प्रदर्शन

Priyanka Senapati: कौन हैं यूट्यूबर प्रियंका सेनापति? पाकिस्‍तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा से क्‍या है कनेक्‍शन?

बेंगलुरु में 24 घंटों में 4 इंच बारिश, जगह जगह जलभराव से यातायात बाधित, IMD का और भी वर्षा का अलर्ट

अगला लेख