मन की बात : अघोषित आय पर मोदी सख्त, दी यह चेतावनी...

Webdunia
रविवार, 26 जून 2016 (15:22 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर तक अघोषित आय का ब्योरा नहीं देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का संकेत देते हुए आज कहा कि लोगों के पास संभावित मुश्किलों से बचने का यह आखिरी मौका है। इसके बाद इससे बचने में उन्हें कोई मदद नहीं मिल पाएगी।
 
मोदी ने आकशवाणी पर 'मन की बात'कार्यक्रम में कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यह लोगों के लिए आखिरी मौका है। यदि वे संभावित मुश्किलों से बचना चाहते हैं तो 30 सितंबर तक अपनी अघोषित आय का ब्योरा दे दें। मैंने सभी सांसदों से भी कहा है कि निर्धारित तिथि तक सरकारी नियमों से नहीं जुड़ने वाले लोगों की कोई मदद नहीं की जानी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि ये चौंकाने वाले तथ्य हैं कि सवा सौ करोड़ आबादी वाले इस देश में केवल डेढ़ लाख लोग ही ऐसे हैं,जिनकी कर योग्य आय पचास लाख रुपए से ज्यादा है। ये बात किसी के गले उतरने वाली नहीं है। बड़े शहरों में लाखों की संख्या में ऐसे लोग दिख जाते हैं जिनके पास एक-दो करोड़ रुपये के केवल बंगले हैं। इसका मतलब कुछ तो गड़बड़ है। राष्ट्र हित में इस स्थिति को बदलना जरूरी है और ऐसा 30 सितम्बर के पहले करना है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक ज़माना था, जब कर इतने अधिक हुआ करते थे कि कर चोरी लोगों का स्वभाव बन गया था। विदेशी चीजें लाने पर इतने प्रतिबंध थे कि तस्करी बढ़ती चली गई लेकिन, धीरे-धीरे वक्त बदलता चला गया और अब करदाता को सरकार की कर व्यवस्था से जोड़ना अधिक मुश्किल काम नहीं है फिर भी लोगों की पुरानी आदतें नहीं बदल रही हैं। एक पीढ़ी को अभी भी लगता है कि सरकार से दूरी बनाए रखना ज्यादा अच्छा है।
 
उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं देशवासियों से वादा करता हूँ कि 30 सितंबर तक स्वेच्छा से अपनी अघोषित आय के बारे में जानकारी देने वाले लोगों की आय के स्रोत की सरकार जाँच नहीं करेगी। एक बार भी उनसे नहीं पूछा जाएगा कि इतना धन कहां से आया और कैसे आया। इसलिए यह बेहतर मौका है कि लोग इस पारदर्शी व्यवस्था का हिस्सा बन जाएं। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

कनाडा में दिवाली उत्सव मनाने पर रोक, पढ़िए पूरा मामला

धोखाधड़ी मामले में मुश्किल में फंसे गौतम गंभीर, कोर्ट ने खारिज किया बरी होने का आदेश

दिवाली से पहले LAC पर डेमचोक, देपसांग में पीछे हटे चीनी और भारत के सैनिक अब शुरू होगी गश्त

लॉरेंस बिश्नोई को क्यों मारना चाहता है कौशल चौधरी और कौनसी गैंग से है संबंध?

Maharashtra Election : 90 फीसदी सीटों पर बागियों को मनाने में सफल रहा MVA

सभी देखें

नवीनतम

Stock Market : दिवाली पर शेयर बाजार में फूटा फुस्सी बम, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम

LAC : दिवाली पर भारत-चीन के रिश्तों में घुलेगी मिठास, सैनिकों के एक-दूसरे को बांटी मिठाई

BJP छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर

आरसीपी सिंह ने BJP छोड़ बनाई नई पार्टी, नाम रखा आप सबकी आवाज

अयोध्या : रामलला के दर्शनों के बाद CM योगी ने दलित बस्ती में जाकर मनाई दीवाली, बांटे फल और मिठाई

अगला लेख