Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी के मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, गोडसे आक्रांता नहीं सपूत

हमें फॉलो करें मोदी के मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, गोडसे आक्रांता नहीं सपूत
, शनिवार, 10 जून 2023 (09:32 IST)
औरंगजेब और टीपू सुल्तान को लेकर जारी बवाल अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर भी आ गया। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नाथूराम गोडसे को भारत का सपूत बताया है।
 
उन्होंने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कहा कि गोडसे अगर गांधी के हत्यारे हैं तो भारत के सपूत भी हैं। वह भारत में ही पैदा हुए। वह औरंगजेब और बाबर की तरह आक्रांता नहीं हैं। जिसको बाबर की औलाद कहलाने में खुशी महसूस होती है वो कम से कम भारत माता का सही सपूत नहीं हो सकता। 
 
उल्लेखनीय है कि महाराष्‍ट्र में इन दिनों टीपू सुल्तान और औरंगजेब पर बवाल मचा हुआ है। एक वर्ग की ओर से औरंगजेब और टीपू सुल्तान को महिमामंडित किए जाने के प्रयासों की वजह से अहमदनगर, कोल्हापुर में तनाव फैल गया। 
 
इस पर महाराष्‍ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि औरंगजेब को महिमामंडित करने के कृत्य को महाराष्ट्र में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सवाल यह उठता है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हुईं?
 
फडणवीस के बयान पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा था कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस बोले- ये औरंगजेब की औलाद... अच्छा आपको पूरी तरह से मालूम है? कौन किसकी औलाद है? मुझे नहीं मालूम था कि इतने एक्सपर्ट हैं आप। उन्होंने सवाल किया था कि फिर ये गोडसे की औलाद कौन हैं, बताइये हमको, ये आप्टे की औलाद कौन हैं, बताइए।
Edited by : Nrapendra Gupta 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर से ब्यावरा जा रही बस में आग, बाल-बाल बचे यात्री