मोदी की मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पत्रकार का सवाल सुन क्यों लगा दी दौड़?

Webdunia
बुधवार, 31 मई 2023 (15:35 IST)
Meenakshi Lekhi trolled on social media: केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी अच्छी वक्ता हैं, सुप्रीम कोर्ट की वकील भी हैं, लेकिन एक पत्रकार का सवाल सुनकर उन्होंने दौड़ लगा दी। इतना ही नहीं उन्होंने पीछे मुड़कर भी नहीं देखा। दरअसल, एक पत्रकार ने उनसे महिला पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछ लिया था। बस, फिर क्या उन्होंने बिना कुछ बोले दौड़ लगा दी।
 
एक महिला पत्रकार ने मीनाक्षी लेखी से पूछा कि आप प्रदर्शनकारी महिला पहलवानों को लेकर क्या कहेंगी? पहलवान गंगा में अपने मेडल बहाने की बात कह रहे हैं, इस पर आप क्या कहेंगी? इतना सुनते ही मीनाक्षी लेखी ने दौड़ लगा दी। उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कानून के तहत प्रक्रिया चल रही हैं। लेकिन, वे पत्रकारों के सवालों का जवाब देने के बजाय दौड़ने लगीं। हालांकि इस बीच कार्यकर्ता मीनाक्षी लेखी जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे। 
 
महिला पत्रकार पीछा करते हुए मीनाक्षी लेखी पर सवाल दाग रही थी, लेकिन मीनाक्षी ने अपनी कार पर पहुंचने के बाद ही दम लिया। कार में बैठते-बैठते पत्रकारों के माइकों को झटक दिया। 
 
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने खूब चुटकियां लीं। मोहित शर्मा ने लिखा- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद वे भारत दौड़ो यात्रा कर रही हैं। राजकुमार स्वामी ने लिखा- इन पत्रकारों की मैं कड़ी राजनाथ निंदा करता हूं जिन्होंने 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने आई एक महिला खिलाड़ी को दौड़ने से रोका और मेडल से वंचित किया। 
 
भाजपा को टैग करते हुए एमए अग्रवाल ने लिखा- क्या हाल हो गया है मंत्रियों का, ब्रिज भूषण ने कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा कैसे दुम दबा के भाग रहे हैं। कांग्रेस ने भी इस वीडियो को शेयर कर कटाक्ष किया कि महिला पहलवानों के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दी तीखी प्रतिक्रिया। (वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख