वाराणसी में हटाए मोदी के पोस्टर, भाजपा नाराज

Webdunia
शनिवार, 4 मार्च 2017 (14:16 IST)
वाराणसी। विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी पहुंचने के साथ भाजपा ने शनिवार को यहां प्रशासन पर चुनाव आचार संहिता के कार्यान्वयन के नाम पर चुनिंदा तरीके से पार्टी के पोस्टर हटाने का आरोप लगाया, हालांकि एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि प्रशासन निष्पक्ष और गैरपक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहा है।
 
भाजपा प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पूरा शहर सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और उसकी सहयोगी कांग्रेस के पोस्टर एवं बैनरों से अटा पड़ा है लेकिन हमने देखा कि जिला प्रशासन ने हमारी पार्टी के पोस्टर चुनिंदा तरीके से हटा दिए, खासकर वे पोस्टर जिनमें प्रधानमंत्री मोदी थे, जो इस समय शहर में हैं। 
 
उन्होंने यहां कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन साफतौर पर घबराया हुआ है, क्योंकि उसे विधानसभा चुनाव में निश्चित हार का डर सता रहा है। मोदी और अखिलेश एवं राहुल गांधी के समानांतर कार्यक्रम वाले दिन मंदिरों की नगरी में जनता की प्रतिक्रिया पता चल जाएगी। प्रधानमंत्री शनिवार सुबह यहां पहुंचे और वे विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार शाम कोअपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे।
 
शर्मा ने कहा कि हालांकि प्रशासन जिस पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहा है, वह हैरान करने वाली बात है। आचार संहिता लागू होने के साथ पूरा प्रशासनिक तंत्र केवल चुनाव आयोग के प्रति जवाबदेह हो जाता है।
 
उन्होंने कहा कि लेकिन राजनीतिक आकाओं की सेवा करने की संस्कृति राज्य की नौकरशाही में गहराई से बस गई है। यह सब 11 मार्च से बदल जाएगा, जब नतीजे सामने आ जाएंगे और भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा तथा वह नई सरकार का गठन करेगी जिससे राज्य में कानून का शासन बहाल करने का रास्ता साफ हो जाएगा।
 
शर्मा के आरोपों को खारिज करते हुए वाराणसी जोन के पुलिस महानिरीक्षक एन. रविंदर ने फोन पर कहा कि यह आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि हम किसी राजनीतिक दल से डरे बिना या उनका पक्ष लिए बिना तथा चुनाव आयोग द्वारा तय दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए निष्पक्ष एवं गैरपक्षपातपूर्ण तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। (भाषा)
Show comments

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

SBI ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की

राहुल-अखिलेश को लेकर CM योगी का दावा, बोले- जीते तो मिलकर लूटेंगे और हारे तो फिर टूटेंगे

शोध में खुलासा, पिछले 30 वर्षों में लू से सर्वाधिक मौतें भारत में हुईं

300 सीटें जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर बना, 400 सीटों पर मथुरा में बनेगा कृष्ण मंदिर

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

5 लाख के इनामी भगोड़े अपराधी को NIA ने किया गिरफ्तार

कृष्ण जन्मभूमि मामले में गुरुवार को भी होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने दी यह दलील...

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार

Krishi Startup : 9 साल में 7000 से ज्‍यादा हुई कृषि स्टार्टअप की संख्या, FAIFA रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अगला लेख