वाराणसी में हटाए मोदी के पोस्टर, भाजपा नाराज

Webdunia
शनिवार, 4 मार्च 2017 (14:16 IST)
वाराणसी। विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी पहुंचने के साथ भाजपा ने शनिवार को यहां प्रशासन पर चुनाव आचार संहिता के कार्यान्वयन के नाम पर चुनिंदा तरीके से पार्टी के पोस्टर हटाने का आरोप लगाया, हालांकि एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि प्रशासन निष्पक्ष और गैरपक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहा है।
 
भाजपा प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पूरा शहर सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और उसकी सहयोगी कांग्रेस के पोस्टर एवं बैनरों से अटा पड़ा है लेकिन हमने देखा कि जिला प्रशासन ने हमारी पार्टी के पोस्टर चुनिंदा तरीके से हटा दिए, खासकर वे पोस्टर जिनमें प्रधानमंत्री मोदी थे, जो इस समय शहर में हैं। 
 
उन्होंने यहां कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन साफतौर पर घबराया हुआ है, क्योंकि उसे विधानसभा चुनाव में निश्चित हार का डर सता रहा है। मोदी और अखिलेश एवं राहुल गांधी के समानांतर कार्यक्रम वाले दिन मंदिरों की नगरी में जनता की प्रतिक्रिया पता चल जाएगी। प्रधानमंत्री शनिवार सुबह यहां पहुंचे और वे विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार शाम कोअपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे।
 
शर्मा ने कहा कि हालांकि प्रशासन जिस पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहा है, वह हैरान करने वाली बात है। आचार संहिता लागू होने के साथ पूरा प्रशासनिक तंत्र केवल चुनाव आयोग के प्रति जवाबदेह हो जाता है।
 
उन्होंने कहा कि लेकिन राजनीतिक आकाओं की सेवा करने की संस्कृति राज्य की नौकरशाही में गहराई से बस गई है। यह सब 11 मार्च से बदल जाएगा, जब नतीजे सामने आ जाएंगे और भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा तथा वह नई सरकार का गठन करेगी जिससे राज्य में कानून का शासन बहाल करने का रास्ता साफ हो जाएगा।
 
शर्मा के आरोपों को खारिज करते हुए वाराणसी जोन के पुलिस महानिरीक्षक एन. रविंदर ने फोन पर कहा कि यह आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि हम किसी राजनीतिक दल से डरे बिना या उनका पक्ष लिए बिना तथा चुनाव आयोग द्वारा तय दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए निष्पक्ष एवं गैरपक्षपातपूर्ण तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

बांग्लादेश को भारत ने दिया जोर का झटका, इन वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध

UP : बिजली के तारों में फंसा बिजली विभाग का लाइनमैन, फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से नीचे उतारा

असदुद्दीन ओवैसी ने मंत्री विजय शाह पर साधा निशाना, बोले- आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए

शक्ति हो तो प्रेम की भाषा भी सुनती है दुनिया : मोहन भागवत

अगला लेख