Hanuman Chalisa

'सिंदूर' की धमक से गिड़गिड़ा रहा था दुश्मन, हमने चुन चुनकर ठिकाने तबाह किए

कानपुर में दिखा मोदी का कनपुरिया अंदाज, कहा- दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 30 मई 2025 (18:37 IST)
Prime Minister Narendra Modi in Kanpur: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए शुक्रवार को कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ है और अब हर आतंकवादी हमले का करारा जवाब देने का इरादा कर चुका भारत परमाणु बम की 'गीदड़ भभकी' से डरने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री ने कानपुर में 47 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद अपने संबोधन में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं फिर कहना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था, वह किसी धोखे में ना रहे.... ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।
 
गीदड़ भभकी से नहीं डरेगा भारत : उन्होंने कहा कि भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र स्पष्ट रूप से तय किए हैं। पहला, भारत हर आतंकवादी हमले का करारा जवाब देगा। उसका समय, जवाब देने का तरीका और जवाब देने की शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी। दूसरा, भारत अब परमाणु बम की गीदड़ भभकी से नहीं डरेगा। और न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा...और तीसरा, आतंक के आका तथा आतंक की सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से दिखेगा। पाकिस्तान का 'स्टेट' और 'नॉन स्टेट एक्टर' वाला खेल अब नहीं चलने वाला।
 
प्रधानमंत्री ने कानपुर से अपने जुड़ाव को प्रदर्शित करते हुए पाकिस्तान को एक तल्ख संदेश दिया और कहा कि अगर मैं सीधी-सीधी कनपुरिया भाषा में कहूं तो दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा। मोदी ने कहा कि कानपुर में विकास का यह कार्यक्रम पहले 24 अप्रैल को होने वाला था, लेकिन पहलगाम हमले के कारण मुझे अपना कानपुर दौरा रद्द करना पड़ा। पहलगाम के कायराना आतंकवादी हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी उस बर्बरता का शिकार हुए। बेटी ऐशान्या की वह पीड़ा वह कष्ट और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं। हमारी बहनों और बेटियों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है।
 
दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था : उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान के घर में घुसकर सैकड़ों मील अंदर जाकर आतंकवादियों के ठिकाने तबाह कर दिए और हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम दिखाया है कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ा कर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा। स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती (कानपुर) से सेना के इस शौर्य को मैं बार-बार सलाम करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और 'मेक इन इंडिया' की ताकत भी देखी है।
<

उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। आज कानपुर में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर अत्यंत प्रसन्न हूं। https://t.co/rMMskyWv0R

— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2025 >
हमने चुनकर ठिकाने तबाह किए : उन्होंने कहा कि हमारे भारतीय हथियारों ने, ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है। जहां टारगेट (आतंकी ठिकाने) तय किया वहां धमाके किए। यह ताकत हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है। मोदी ने कहा कि एक समय था जब भारत अपनी सैन्य जरुरतों के लिए, अपनी रक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था। हमने उन हालात को बदलने की शुरुआत की। भारत अपनी रक्षा जरुरत के लिए आत्मनिर्भर हो, यह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए तो जरूरी है ही। साथ ही यह देश के आत्मसम्मान के लिए भी उतना ही जरूरी है इसलिए हमने देश को उस निर्भरता से आजादी दिलाने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया है।
 
उन्होंने कहा कि यह पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि वह रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता में बड़ी भूमिका निभा रहा है। मोदी ने कहा कि कानपुर में पुराना आयुध कारखाना है, वैसे ही सात आयुध कारखानों को सरकार ने बड़ी आधुनिक कंपनियों में बदल दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में देश का बड़ा रक्षा कॉरिडोर बन रहा है। इस कॉरिडोर का कानपुर नोड रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत का बड़ा केंद्र है। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

पाकिस्तानी सेना अल्लाह की फौज, दुश्मन पर फेंकी गई मिट्टी भी मिसाइल में बदल जाती, आसिम मुनीर की गीदड़भभकी पर आपको हंसी आएगी

महाराष्ट्र की राजनीति फिर गर्माई, महायुति में खटपट, किस बात को लेकर नाराज हैं शिंदे, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

470 ड्रोन, 48 मिसाइलें... रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, जेलेंस्की बोले- काफी नुकसान हुआ

iPhone की चोरी और खोने पर ना घबराएं, Apple ने शुरू हुआ एक नया प्लान

WhatsApp के 3.5 अरब यूजर्स क्यों खतरे में, क्या डेटा हो गया लीक, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

Indian Army : भारतीय सेना ने कॉम्बैट यूनिफॉर्म का पेटेंट कराया, नकल करने की तो केस साथ लगेगा जुर्माना

Nitish Kumar : नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में PM मोदी सहित ये हस्तियां होंगी शामिल, शपथ ग्रहण क्यों रहेगा खास

Pakistan : पाकिस्तानी सेना अल्लाह की फौज, दुश्मन पर फेंकी गई मिट्टी भी मिसाइल में बदल जाती, आसिम मुनीर की गीदड़भभकी पर आपको हंसी आएगी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव झा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले BLO को किया सम्मानित

राम मंदिर शिखर ध्वजारोहण समारोह, तीन अयोध्या में रहेंगे संघ प्रमुख भागवत

अगला लेख