मोदी आज गुजरात में पीएमजेएवाई-एमए योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

Webdunia
सोमवार, 17 अक्टूबर 2022 (09:35 IST)
अहमदाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मां अमृतम (पीएमजेएवाई-एमए) योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बांटने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में रविवार को कहा गया कि मोदी गुजरात की राजधानी गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और तीन लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि आयुष्मान पीवीसी कार्ड (पॉलीविनाइल क्लोराइड सामग्री से बने जिन्हें आसानी से ले जाया जा सकता है) को गुजरात में पीएमजेएवाई-एमए योजना के तहत 50 लाख से अधिक लाभार्थियों को वितरित किया जाना है।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की केंद्र की पीएमजेएवाई योजना को 2019 में गुजरात के ‘मुख्यमंत्री अमृतम’ (एमए) और ‘मुख्यमंत्री अमृतम वात्सल्य’ (एमएवी) स्वास्थ्य योजनाओं के साथ एकीकृत किया गया था।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके परिणामस्वरूप राज्य योजनाओं के सभी लाभार्थी पीएमजेएवाई-एमए कार्ड प्राप्त करने के पात्र हैं। राज्य सरकार ने कहा कि दो योजनाओं के एकीकरण के बाद से गुजरात में 1.58 करोड़ लाभार्थियों को पीएमजेएवाई-एमए कार्ड जारी किए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘सितंबर 2021 से अब तक मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 50 लाख से अधिक कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इन लाभार्थियों को नए मुद्रित आयुष्मान पीवीसी कार्ड दिए जाएंगे।’ गुजरात के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ऋषिकेश पटेल राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया डिजिटल कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सरकारी वेबसाइट के अनुसार, दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई’ के तहत प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। Edited By Navin Rangiyal/ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान सरकार से बातचीत करना व्यर्थ, सेना के साथ करना चाहता हूं बातचीत : इमरान खान

Chhattisgarh : दुर्ग में अवैध रूप से रह रहीं 2 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

Karnataka : बेलगावी में मठ का प्रमुख बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विवादित बयान, बोले- हमले के दौरान महिलाएं अगर हाथ जोड़ने की बजाय मुकाबला करतीं तो...

Corona के नए वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी अब भी जरूरी

अगला लेख