नशेड़ी यात्री ने विमान परिचारिकाओं को छेड़ा

Webdunia
सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (11:45 IST)
जेट एयरवेज की फ्लाइट नं. 9S24460 में दो विमान परिचारिकाओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है। विमान मुंबई से नागपुर जा रहा था। 
फ्लाइट कैप्टन द्वारा आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी का नाम आकाश गुप्ता है, जो कि सीट नं. 41ई पर सफर कर रहा था। बताया जा रहा है कि 23 वर्षीय व्यवसायी है और घटना के वक्त नशे में था। कैप्टन गोपालसिंह द्वारा आरोपी गुप्ता को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया है, जिसे बाद में पुलिस के  हवाले कर दिया।
 
पुलिस ने धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी गुप्ता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 
 
दरअसल, मुंबई से नागपुर जा रही लो कॉस्ट कैरियर जेट एयरवेज की फ्लाइट में यह घटना घटी। आरोपी 23 वर्षीय हार्डवेयर इंजिनियर आकाश गु्प्ता शराब के नशे में था। पीड़ित एयर होस्टेसेस ने फ्लाइट कैप्टन से सीट नंबर 41ई के यात्री की लिखित में शिकायत की।
 
कैप्टन गोपाल सिंह मोहनसिंह ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीआईएसएफ को घटना की जानकारी दी और आरोपी को सौंप दिया। आरोपी मध्य प्रदेश के बालाघाट का रहने वाला है। सीआईएसएफ ने सोनेगांव पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया। कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने आरोपी गुप्ता से रविवार को पूछताछ कर कोर्ट में पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
 
आरोपी गुप्ता छुट्टियां बिताने गोवा गया हुआ था। पुलिस ने बताया, 'वापसी के सफर में जेट एयरवेज की फ्लाइट में उसने शायद नशे की हालत में दो एयर होस्टेसस का हाथ पकड़ लिया, जब वे उसे खाना परोस रहीं थीं। उन्होंने फौरन क्रू के अन्य सद्स्यों को बताया, जिन्होंने गुप्ता को ऐसा करने से रोका। वह उनसे भी बहस कर रहा था, यह देखते हुए कैप्टन को जानकारी दी गई।'
Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

पूर्व केंद्रीय मंत्री व्यास आरती करते समय झुलसीं, अहमदाबाद भेजा

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल शुरू, जीरो कार्बन उत्सर्जन के अलावा जानें क्या है खासियत

UP में उल्लास के साथ मनी ईद, शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ी गई नमाज, फिलिस्तीन के समर्थन में लहराए झंडे

मुख्यमंत्री यादव ने स्टेट हैंगर भोपाल पर गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल का किया स्वागत

अगला लेख