भगोरिया में लड़की से छेड़छाड़ का मामला: वीडियो देख पुलिस एक्शन में, 15 आरोपी हिरासत में

Webdunia
सोमवार, 14 मार्च 2022 (10:30 IST)
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में युवकों ने दो लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। युवकों ने दो युवतियों को बीच सड़क न केवल छेड़ा, बल्कि एक को तो भीड़ में घसीट लिया। इस दौरान भीड़ आरोपियों को रोकने के बजाए घटना का वीडियो बना रहे थे।

इस घटना का वीडियो वायरल होते ही जिले में बवाल मच गया। आदिवासी संगठनों से जुड़े लोगों ने इस पर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को हिरासत में लिया है। अब इस घटना पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेर लिया है।

घटना शुक्रवार की है। इस दौरान भीड़ आरोपियों को रोकने के बजाए हंसते हुए दिख रही है। किसी ने उन्हें रोका नहीं। जिले के एसपी का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। इस घटना में 15 आरोपियों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है

जानकारी के मुताबिक, भगोरिया मेले में घूम रहे युवकों में से एक ने युवती को पकड़ा और उसके साथ अश्लील हरकत की। युवती जैसे-तैसे उससे खुद को छुड़ाकर भागी तो दूसरे युवक ने पकड़ लिया। युवती लगातार विरोध करती रही, लेकिन कुछ नहीं कर सकी। आरोपी उसे खींचते हुए भीड़ में ले गया। मामला सामने के बाद अब बवाल मचा हुआ है। आदिवासी समाज से जुड़े संगठनों ने घटना की निंदा की है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

एसपी ने लिया तत्काल एक्शन
शिकायत जब जिले के एसपी मनोज कुमार के पास पहुंची तो उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और वीडियो देखने के बाद पुलिस युवाओं की तलाश में जुट गई। एसपी मनोज कुमार सिंह ने ट्वीट किया कि बदमाश युवाओं की पहचान हो गई है। इस मामले को वे खुद देख रहे हैं। सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर युवकों की शिनाख्त कर ली गई है। पुलिस की 2 टीमें युवकों की तलाश में जुटी हुई थीं।

मामले पर अब राजनीति शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। उसने ट्वीट किया- मध्यप्रदेश फिर हुआ शर्मसार। प्रदेश के आदिवासी जिले अलीराजपुर में एक आदिवासी बच्ची को दिनदहाड़े बनाया गया शिकार। शिवराज जी बेटियों की सुरक्षा कौन करेगा। क्या सरकार को कभी शर्म आएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

सार्वजनिक परिवहन को लेकर MP सरकार बना रही यह योजना, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की हाईलेवल मीटिंग

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

PM मोदी ने मोहम्मद यूनुस को दी ईद की बधाई, कहा- दोनों देशों के बीच मित्रता और मजबूत हो

त्रासदी बयां करती भूकंप की तस्वीरें, म्यांमार में मृतक संख्‍या 2000 के पार

कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, नहीं हुए थाने में पेश

अगला लेख