मनीलांड्रिंग मामले में शब्बीर शाह के खिलाफ आरोप पत्र

Webdunia
शनिवार, 23 सितम्बर 2017 (18:14 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने आतंकवादी गतिविधियों के लिए वित्त पोषण से जुड़े एक मामले में जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह और एक संदिग्ध हवाला कारोबारी के खिलाफ शनिवार को दिल्ली की एक अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।
            
दो हजार पांच के इस मामले में आरोपपत्र अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ शर्मा की अदालत में दाखिल किया गया। शाह और वानी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। शाह को 25 जुलाई को श्रीनगर से गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली की अदालत में पेश किया गया था। अगस्त में प्रवर्तन निदेशालय की इस दलील के बाद कि शाह आतंकवादी गतिविधियों के लिए चोरी-छिपे धन मुहैया करा रहा है, अदालत ने शाह को प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। 
         
अदालत में दायर आरोप पत्र में प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि शाह ने कबूल किया है कि कश्मीर मसले पर वह लश्कर ए तैयबा के सरगना हाफिज सईद से फोन पर बात करता रहा है और हाल ही में जनवरी में उसने हाफिज से फिर बात की थी। ईडी ने यह भी कहा है कि जम्मू कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियां संचालित करने के लिए शाह पाकिस्तान से चोरी-छिपे पैसे मंगाता है। 
            
ईडी ने आरोप पत्र में हवाला कारोबारी मोहम्मद असलम वानी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि वानी पाकिस्तानी हवाला कारोबारी शफी शैयार से हवाला के पैसे प्राप्त करता रहा है और उसे शाह को भेजता रहा है। उसका कहना है कि यह बात खुद वानी ने कबूल की है। वानी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 26 अगस्त में 63 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, वानी ने शाह को सवा दो करोड़ रुपए देने की बात कबूल की है। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पहले सोनाक्षी सिन्‍हा अब बाबा रामदेव पर कुमार विश्‍वास ने दिया विवादित बयान, ये क्‍या बोल गए

फडणवीस ने बीड में सरपंच हत्या मामले पर कहा, विपक्ष हर घटना का राजनीतिकरण कर रहा

बेटे की बारात में नाचने के लिए बुलाईं 20 रूसी डांसर, सड़क पर लगा जाम

कौन हैं अवध ओझा जिन्‍होंने केजरीवाल को बता दिया कृष्ण का अवतार, कहा वो तो भगवान हैं?

video : चंडीगढ़ निगम की बैठक में हाथापाई, आंबेडकर और संविधान पर भिड़े AAP-BJP पार्षद

सभी देखें

नवीनतम

2024 में FDI लाए 4.5 अरब डॉलर, 2025 में कैसा रहेगा एफडीआई प्रवाह?

क्या दिल्ली चुनाव से पहले आतिशी भी होगी गिरफ्‍तार, केजरीवाल ने किया बड़ा खुलासा?

LIVE: क्या आतिशी भी होगी गिरफ्‍तार, केजरीवाल ने किया बड़ा खुलासा

मणिपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, पुल के नीचे से 3.6 किलोग्राम विस्फोटक बरामद

उत्तर भारत ठंड का प्रकोप, कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में हिमपात, दिल्ली से राजस्थान तक बारिश

अगला लेख