Weather Update: बिहार और बंगाल में मानसून की वापसी की संभावना, गुजरात और महाराष्ट्र में हुई भारी वर्षा

Webdunia
सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (09:05 IST)
नई दिल्ली। पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा से लगातार शुष्क हवाओं के कारण अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात, छत्तीसगढ़ और पूरे मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार और महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

ALSO READ: Weather Update: राजस्थान और गुजरात से मानसून वापस, कहीं-कहीं वर्षा के आसार
 
स्काईमेट के अनुसार चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है। इसके प्रभाव में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान इसी क्षेत्र से कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। इसके और तेज होने और अगले 4 से 5 दिनों में पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्रप्रदेश तट की ओर बढ़ने की उम्मीद है। चक्रवात परिसंचरण पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर है, जो समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और इससे सटे इलाकों पर बना हुआ है।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण गुजरात, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, गोवा, तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। तटीय ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना के शेष हिस्सों, आंध्रप्रदेश और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। गुजरात, गंगीय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के शेष हिस्सों, लक्षद्वीप और दक्षिण राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
 
अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी भारी बारिश होने की संभावना है। तटीय आंध्रप्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा और दक्षिण गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों और गुजरात के कच्छ क्षेत्र में दिन गर्म रहेगा और वहां का तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच रह सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं नेपाल में भड़की हिंसा का असली गुनहगार, क्‍यों चर्चा में हैं ओली को इशारों पर नचाने वाली चीनी सुंदरी हाओ यांकी

नेपाल में तख्तापलट के पीछे एक और कहानी, कौन हैं हृदयेन्द्र शाह और क्या है राज परिवार से इनका संबंध

Nano Banana 3d figurines क्या है, Ghibli के बाद क्यों हुआ इतना वायरल, सोशल मीडिया पर पोस्ट की होड़, खुद कैसे करें क्रिएट

Alto और Wagon R होगी देश की सबसे सस्ती कार, क्या है GST का गणित

नेपाल में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार के गठन पर गहराया संकट, बड़ा सवाल, क्या भटक गया Gen-Z आंदोलन?

सभी देखें

नवीनतम

काठमांडू जाने वाली SpiceJet उड़ान आग लगने की आशंका के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर लौटी

संकटग्रस्त अफ़ग़ानिस्तान में भूकम्प से बिगड़े हालात, राहत के लिए सहायता अपील

धधकते युद्धों और भू-राजनैतिक तनावों के बीच, वैश्विक सैन्य ख़र्च रिकॉर्ड स्तर पर

नेपाल संकट : राजनैतिक उथलपुथल के बीच, सुरक्षा व्यवस्था के लिए सेना तैनात

ग़ाज़ा: इसराइली कार्रवाई में तेज़ी, पश्चिमी तट के हिस्से को जबरन हड़पने की आशंका पर चिन्ता

अगला लेख