Weather Updates: गुजरात के सभी इलाकों में पहुंचा मानसून, अगले 5 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी

Webdunia
बुधवार, 28 जून 2023 (08:40 IST)
Weather Updates: दक्षिण-पश्चिम मानसून (southwest monsoon) मंगलवार को पूरे गुजरात में पहुंच चुका है और अगले 5 दिनों में कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी देते कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तरी अरब सागर के अधिकतर भागों, गुजरात के शेष हिस्सों में आगे बढ़ा है और आज यह पूरे गुजरात में पहुंच चुका है। आईएमडी ने अगले 5 दिनों में भारी बारिश (heavy rain) की चेतावनी जारी की है।
 
अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण गुजरात के नवसारी और वलसाड जिलों में अगले 3 दिनों के दौरान बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है, लिहाजा इन जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है। सरकार ने एक बयान में कहा कि भारी बारिश की चेतावनी के बीच राज्य के मौसम निगरानी समूह ने मानसून की स्थिति और उसकी तैयारियों की समीक्षा की।
 
मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के नवसारी व वलसाड जिलों और केंद्र शासित प्रदेश दमन और दादर नगर हवेली के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। आईएमडी ने कहा कि अगले 3 दिन के दौरान दक्षिण व उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र के जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। मानसून ने रविवार को गुजरात में दस्तक दी थी।
 
हिमाचल में बारिश संबंधी घटनाओं में 6 लोगों की मौत : शिमला से मिले समाचार के अनुसार हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा मंगलवार शाम को साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
 
आपातकालीन परिचालन केंद्र (ईओसी) ने कहा कि हमीरपुर में 2 और शिमला, कांगड़ा, चंबा और ऊना जिलों में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। बारिश से संबंधित घटनाओं में डूबना, भूस्खलन, सड़क दुर्घटनाएं और ऊंचाई से गिरना शामिल है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक 27 लोग घायल हुए हैं जबकि 3 अब भी लापता हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ी राज्य को 164.2 करोड़ रुपए का संचयी नुकसान (24 से 27 जून तक) हुआ है जिसमें जल शक्ति विभाग को 89.95 करोड़ रुपए और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को 72.90 करोड़ रुपए का नुकसान शामिल है। पिछले 4 दिनों में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं में 5 घर और 1 दुकान क्षतिग्रस्त हो गई जबकि 34 घर आंशिक रूप में क्षतिग्रस्त हो गए।
 
इस बीच अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन और बाढ़ के कारण लगभग 24 घंटे तक बंद रहने के बाद चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार रात को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंगलवार को केंद्र सरकार से बारिश और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत तथा बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए विशेष पैकेज देने को कहा। उन्होंने कहा कि सड़कों और जल योजनाओं को नुकसान के अलावा फसलों को भी नुकसान हुआ है।
 
यहां जारी एक बयान में कहा गया कि मंडी से सांसद सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में नुकसान की रिपोर्ट मांगी और अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि आम जनता को कोई असुविधा न हो। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 28 और 29 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी-तूफान और आसमानी बिजली गिरने तथा 30 जून और 1 जुलाई को आंधी और आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
 
केरल में अभी तक हुई 65 फीसदी कम बारिश : तिरुवनंतपुरम से मिले समाचारों के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि केरल में अभी तक मानसून के दौरान सामान्य से कम वर्षा हुई है। दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने सामान्य समय 1 जून के मुकाबले 1सप्ताह की देरी से 8 जून को इस बार केरल पहुंचा। दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण इस अवधि में केरल में होने वाली सामान्य बारिश के मुकाबले इस साल 65 प्रतिशत कम वर्षा हुई है।
 
हालांकि केरल में स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय का कहना है कि दक्षिण-पश्चिमी हवा तेज हो रही है और आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग, केरल केंद्र की निदेशक डॉक्टर वी.के. मिनी ने बताया कि केरल में सामान्य से 65 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस मौसम में अभी तक केरल के सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है।
 
उन्होंने कहा कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने जैसे अन्य कई कारणों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की गति धीमी है। मानसून ने पिछले ही सप्ताह गति पकड़ी है। अब हम उसमें तेजी देख रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में अधिक बारिश होने की संभावना है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : आज बुधवार को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, उपहिमालई पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है। पूर्वोत्तर बिहार, केरल, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। एक और ट्रफ रेखा गुजरात तट से केरल तट तक फैली हुई है।
 
उत्तर-पूर्व भारत, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, रायलसीमा, तटीय आंध्रप्रदेश और उत्तरप्रदेश में हल्की बारिश संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

11.50 किमी BRTS हटाने को लेकर क्या कहते हैं इंदौरवासी

UP: संभल में जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

अगला लेख