2.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, अब तक 25 की मौत

सुरेश एस डुग्गर
खराब मौसम के कारण पहलगाम और बालटाल मार्गों पर रविवार को अस्थायी रूप से निलंबित की गई अमरनाथ यात्रा को सोमवार को फिर बहाल कर दिया गया है। इस बीच, आज दोपहर तक 2.5 लाख तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में हिमलिंग के दर्शन कर लिए थे। तीस जून को तीर्थयात्रा शुरू होने के बाद से गुफा में आने वाले तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 2.5 लाख से अधिक हो गई है।
 
अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण एहतियात के तौर पर रविवार तड़के दक्षिण कश्मीर में पारंपरिक नुनवान पहलगाम आधार शिविर और मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के बालटाल से यात्राएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई थीं। कई जगहों पर फिसलन थी। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही मौसम में सुधार हुआ, तीर्थयात्रियों को दोनों तरफ के पड़ाव स्थलों से आगे बढ़ने की अनुमति दे दी गई।
 
उन्होंने कहा कि महिलाओं और साधुओं सहित बड़ी संख्या में तीर्थयात्री सुबह दुमेल के रास्ते अमरनाथ गुफा तीर्थयात्रा के लिए बालटाल आधार शिविर से रवाना हुए। हालांकि, बारिश के कारण एहतियात के तौर पर उन्हें स्टापिंग प्वाइंट पर रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि मौसम में सुधार होते ही यात्रा फिर से शुरू हो गई। बारिश रुकने के बाद यात्रा पहलगाम के पारंपरिक मार्ग पंजतरणी और अन्य पड़ाव स्थलों से होते हुए फिर से शुरू हुई।
 
जम्मू से 15वां जत्था रवाना : अगर मौसम की मेहरबानी बनी रही तो एक सप्ताह में यात्रा तीन लाख का आंकड़ा पार कर जाएगी। यात्रा के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु व साधु जम्मू पहुंच रहे हैं। सोमवार सुबह जम्मू के यात्री निवास भगवती नगर से 6216 श्रद्धालुओं का 15वां जत्था रवाना हुआ।
 
अब तक 25 श्रद्धालुओं की मौत : अमरनाथ की यात्रा एक जुलाई से शुरू हुई थी। इस बार 62 दिन की यात्रा है जो 31 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होगी। अधिकारियों ने बताया कि आज जो जत्था रवाना हुआ उसमें 4204 पुरुष, 1871 महिलाएं, 16 बच्चे, 78 साधु और 47 साध्वियां शामिल थीं।

इस साल 30 जून से यात्रा शुरू होने के बाद से 25 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। इनमें से 24 की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई, जबकि एक महिला तीर्थयात्री की रविवार को पत्थर लगने से मौत हो गई। महिला तीर्थयात्री को बचाने की कोशिश में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। (फाइल फोटो : Edited by: Vrijendra Singh Jhala) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

वोटिंग खत्म होते ही एक्शन मोड में PM मोदी, 100 दिन के एजेंडे को लेकर बैठक

Exit Poll 2024 : राहुल गांधी बोले यह मोदी पोल, ममता बनर्जी ने कहा 2 महीने पहले बन गए थे

केजरीवाल ने तिहाड़ रवाना होने से पहले बच्चों को गले लगाया, माता-पिता के पैर छुए

तपती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने दी अच्छी खबर, जल्द मिलेगी लू से राहत, IMD ने बताई तारीख

जयराम रमेश को EC का पत्र, कहा- उन 150 DM की डिटेल्स दीजिए, जिनसे अमित शाह ने की बात

जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को नहीं दिया जवाब, अब क्या एक्शन लेगा EC

Exit Poll पर अब आया लालू यादव का बयान, जानिए क्या बोले...

Todays Gold Rate : सोने के भाव में बड़ी गिरावट, चांदी की कीमतें भी हुई कम

कैसे होती है मतगणना, जानिए पूरी ‍प्रक्रिया

2000 के 97.82 फीसदी नोट बैंकों में आए वापस, 7755 करोड़ रुपए अब भी हैं लोगों के पास

अगला लेख