2.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, अब तक 25 की मौत

सुरेश एस डुग्गर
खराब मौसम के कारण पहलगाम और बालटाल मार्गों पर रविवार को अस्थायी रूप से निलंबित की गई अमरनाथ यात्रा को सोमवार को फिर बहाल कर दिया गया है। इस बीच, आज दोपहर तक 2.5 लाख तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में हिमलिंग के दर्शन कर लिए थे। तीस जून को तीर्थयात्रा शुरू होने के बाद से गुफा में आने वाले तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 2.5 लाख से अधिक हो गई है।
 
अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण एहतियात के तौर पर रविवार तड़के दक्षिण कश्मीर में पारंपरिक नुनवान पहलगाम आधार शिविर और मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के बालटाल से यात्राएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई थीं। कई जगहों पर फिसलन थी। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही मौसम में सुधार हुआ, तीर्थयात्रियों को दोनों तरफ के पड़ाव स्थलों से आगे बढ़ने की अनुमति दे दी गई।
 
उन्होंने कहा कि महिलाओं और साधुओं सहित बड़ी संख्या में तीर्थयात्री सुबह दुमेल के रास्ते अमरनाथ गुफा तीर्थयात्रा के लिए बालटाल आधार शिविर से रवाना हुए। हालांकि, बारिश के कारण एहतियात के तौर पर उन्हें स्टापिंग प्वाइंट पर रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि मौसम में सुधार होते ही यात्रा फिर से शुरू हो गई। बारिश रुकने के बाद यात्रा पहलगाम के पारंपरिक मार्ग पंजतरणी और अन्य पड़ाव स्थलों से होते हुए फिर से शुरू हुई।
 
जम्मू से 15वां जत्था रवाना : अगर मौसम की मेहरबानी बनी रही तो एक सप्ताह में यात्रा तीन लाख का आंकड़ा पार कर जाएगी। यात्रा के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु व साधु जम्मू पहुंच रहे हैं। सोमवार सुबह जम्मू के यात्री निवास भगवती नगर से 6216 श्रद्धालुओं का 15वां जत्था रवाना हुआ।
 
अब तक 25 श्रद्धालुओं की मौत : अमरनाथ की यात्रा एक जुलाई से शुरू हुई थी। इस बार 62 दिन की यात्रा है जो 31 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होगी। अधिकारियों ने बताया कि आज जो जत्था रवाना हुआ उसमें 4204 पुरुष, 1871 महिलाएं, 16 बच्चे, 78 साधु और 47 साध्वियां शामिल थीं।

इस साल 30 जून से यात्रा शुरू होने के बाद से 25 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। इनमें से 24 की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई, जबकि एक महिला तीर्थयात्री की रविवार को पत्थर लगने से मौत हो गई। महिला तीर्थयात्री को बचाने की कोशिश में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। (फाइल फोटो : Edited by: Vrijendra Singh Jhala) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या पाकिस्तान का मिटेगा नामोनिशान, युद्ध के हालातों में भारत के साथ हैं दुनिया के कौनसे देश

बिंदी हटाई, लगाए अल्लाहू अकबर के नारे, नहीं बच सकी पति की जान, बैसरन में ऐसे बरसीं गोलियां

रूस ने कर दिया खुलासा, Pakistan के खिलाफ कौनसा बड़ा एक्शन लेने वाला है भारत

पाकिस्तान ने भारत के लिए बंद किया एयरस्पेस, कहा- पानी रोका तो युद्ध माना जाएगा

पहलगाम के हमलावरों और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, बुरी तरह भड़के मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Pahalgam Attack पर शिवसेना UBT का बड़ा दावा, खुफिया तंत्र की विफलता का परिणाम है यह हमला

Pahalgam terrorist attack : TRF के आतंकी थे पहलगाम के दरिंदे, कैसे करता है काम, कौन हैं आका, क्या है इसका मकसद, क्यों रची थी साजिश

Pahalgam Attack : आतंकी कर रहे थे गोलीबारी, 2 जोड़ों की इस तरह बची जान, सुनाई अपनी भयावह कहानी

Pahalgam Attack : आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक हुई खत्‍म, सभी दलों ने सरकार के इस कदम का किया समर्थन, सुरक्षा को लेकर उठाए ये सवाल

UP बोर्ड का परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को, 54 लाख छात्र कर रहे बेसब्री से इंतजार

अगला लेख