रेलवे में 2.97 लाख से ज्‍यादा पद रिक्त, सरकार ने राज्‍यसभा में जारी किए आंकड़े

Webdunia
शुक्रवार, 5 अगस्त 2022 (17:34 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को संसद में बताया कि वर्ष 2021 के अंत तक भारतीय रेलवे में 2.87 लाख से अधिक पद रिक्त थे, जबकि जून 2022 में यह संख्या बढ़कर 2.97 लाख से अधिक हो गई। राज्यसभा में एक सवाल के जरिए मांगी गई जानकारी के लिखित जवाब में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह आंकड़े दिए।

सरकार ने यह भी कहा कि पिछले तीन महीनों के दौरान रेलवे में किसी भी पद को समाप्त नहीं किया गया है। उसके मुताबिक पिछले तीन सालों में 548 राजपत्रित सहित कुल 1,48,220 पदों को भरा गया है।

भारतीय रेल में क्षेत्रवार और मंडल वार राजपत्रित और गैर-राजपत्रित पदों की रिक्त संख्या के बारे में राज्यसभा में एक सवाल के जरिए मांगी गई जानकारी के लिखित जवाब में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह आंकड़े दिए। वैष्णव द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के मुताबिक 31 दिसंबर 2021 तक भारतीय रेल में क्षेत्रवार रिक्त पदों की कुल संख्या 2,87,985 थी, जिनमें 1,880 पद राजपत्रित थे और 2,86,105 पद गैर-राजपत्रित थे।

उन्होंने बताया, 30 जून 2022 तक की स्थिति के अनुसार रिक्त राजपत्रित पदों की संख्या 1,916 और रिक्त गैर-राजपत्रित पदों की संख्या 2,95,684 है। इस प्रकार जून 2022 तक कुल रिक्त पदों की संख्या 2,97,600 है। विगत तीन महीनों में रेलवे में समाप्त किए गए पदों का ब्योरा मांगे जाने पर रेलमंत्री ने कहा, पिछले तीन महीनों के दौरान रेलवे में किसी भी पद को समाप्त नहीं किया गया है।

वर्ष 2019, 2020 और 2021 के दौरान और वर्ष 2022 में अब तक रेलवे में भरे गए रिक्त पदों की संख्या से जुड़े एक सवाल के बारे में पूछे जाने पर वैष्णव की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में 548 राजपत्रित पदों को भरा गया जबकि 1,47,672 गैर-राजपत्रित पदों को भरा गया।

आंकड़ों के मुताबिक 2019-20 में 479 और 2020-21 में 69 राजपत्रित रिक्तियों को भरा गया। सरकार ने बताया कि इस श्रेणी में 2021-22 के अंतिम परिणाम प्रतीक्षित हैं। इसके मुताबिक 2019 से 2022 के बीच कुल 76,456 गैर-राजपत्रित रिक्तियों को भरा गया जबकि इसी अवधि में लेवल-1 यानी पूववर्ती घ समूह में कुल 60,693 पदों को भरा गया।

केंद्रीय मंत्री के अनुसार 2019-2021 की अवधि में रेलवे सुरक्षाबल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के 10,523 पदों को भरा गया। इनमें से 93 पद 2020-21 में भरे गए थे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

‘ऑपरेशन सिंदूर’ का इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए : भट्‍टाचार्य

पिछले तीन साल में 23000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी : धामी

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

अगला लेख