9 साल बाद मुंबई पहुंचा मोशे, जानिए मोदी के इस खास मेहमान की दर्दनाक कहानी

Webdunia
मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (09:54 IST)
मुंबई। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ 26 नवंबर 2008 को मुंबई हमले में घायल हुआ बच्चा मोशे होल्त्जबर्ग भी भारत लौटा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष निमंत्रण पर वह भारत आया है।
 
मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले में माता-पिता को खोने वाले मोशे ने इसराइल दौरे के समय मोदी का स्वागत करते हुए कहा था कि नमस्ते, हमारे देश में आपका स्वागत है। प्यारे मोदीजी, मैं आपको और भारत की आपकी जनता को प्यार करता हूं। उस मुलाकात में ही मोदी ने मोशे को भारत आमंत्रित किया था। 
 
मोशे की दर्दनाक कहानी: मोशे के पिता रब्बी गेव्रियल नोआच होल्त्जबर्ग (29) और माँ रिव्का (28) मुंबई में चाबड़ हाउस में रहते थे। 26/11 को जब कसाब और दूसरे आतंकियों ने मुंबई में हमला किया था, मोशे अपने माता-पिता रब्बी गवेरियल और रिवाका होल्त्जबर्ग के साथ नरीमन हाउस के यहूदी सेंटर में था। उसकी नजरों के सामने ही आतंकियों ने उसके माता-पिता को मार दिया था। बहादुर आया सांद्रा सैम्युअल ने किसी तरह दो वर्षीय मोशे को मौत के मुंह से बचाया था। बाद में सांद्रा उसे दादा-दादी के पास इसराइल ले गई। 
 
सैंड्रा ने एक साक्षात्कार में कहा था कि उनके अपने दो बेटों से मिलने वह हर बुधवार को जाती थीं लेकिन उस रात वह नहीं गई थीं। उनका कहना था कि भगवान ने उन्हें उस रात वहां ठहरने को मजबूर किया क्योंकि उसे पता था कि क्या होने वाला है। सैंड्रा ने बताया कि जब उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी तो, उन्होंने नीचे का फोन उठाया, ऊपर से ढेर सारी आवाजें आ रही थीं।
 
उन्होंने फोन का तार निकाल दिया और लॉन्ड्री रूम में जाकर छिप गईं। वह कहती हैं मुझे कुछ समझ नहीं आया। मैं तब निकली जब अगली सुबह बेबी मोशे की आवाज आई। मैं ऊपर कमरे में गई। मैंने देखा मोशे के माता-पिता खून में लथपथ थे। उनकी मौत हो चुकी थी। बेबी मोशे उनके पास बैठा हुआ था। मैंने चुपचाप उसे उठाया और बिल्डिंग से बाहर भागकर अपनी और उसकी जान बचाई।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

Lok Sabha Chunav 2024 : कंगना रनौत का विरोध, काले झंडे दिखाए, लगे 'गो बैक' के नारे, किस बात को लेकर हुआ विरोध

अखिलेश यादव का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन की बनेगी सरकार, 140 सीट के लिए तरस जाएगी BJP

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

झारखंड में मतदान केंद्र के बाहर हार्टअटैक से मतदाता की मौत

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

अगला लेख