कोलकाता के मदर हाउस को उड़ाने की फिराक में था आइएस

Webdunia
सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (09:36 IST)
कोलकाता। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) कोलकाता स्थित मदर हाउस को उड़ाने की फिराक में था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) द्वारा आतंकी मूसा के खिलाफ कोलकाता की नगर दायरा अदालत के न्यायाधीश के समक्ष पेश की गई चार्जशीट में इसका पर्दाफाश किया गया है।
 
इस सनसनीखेज पर्दाफाश के बाद से ही एजेसी बोस रोड स्थित मदर हाउस की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। मदर हाउस के चारों तरफ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
 
एनआइए सूत्रों ने बताया कि मूसा ने मदर हाउस पर आतंकी हमले की साजिश रची थी। उसके निशाने पर अमेरिकी, ब्रिटिश एवं रूसी पर्यटक भी थे।
 
सीरिया एवं लीबिया में आइएस पर अमेरिका, ब्रिटेन एवं रूस के हमले का बदला लेने के लिए मदर हाउस आने वाले उन देशों के पर्यटकों पर हमले की साजिश रची गई थी, लेकिन इसे अंजाम देने से पहले ही मूसा सीआइडी के हत्थे चढ़ गया।
 
मूसा का कुछ माह पहले बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रेस्टोरेंट पर हुए आतंकी हमले से भी लिंक है। मूसा मोबाइल एप के जरिए साजिश का खाका तैयार करता था।
 
एनआइए के वकील श्यामल घोष ने बताया कि मूसा के खिलाफ देशद्रोह के अलावा (गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) के तहत भी चार्जशीट पेश की गई है।
 
सीआइडी ने बर्द्धमान से मूसा को गिरफ्तार किया था। बाद में उसे एनआइए के हवाले कर दिया गया। अदालत में पेश करने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

exit poll j&k 2024 : क्या जम्मू-कश्मीर में बनने जा रही है त्रिशंकु सरकार

Exit Poll: हरियाणा में भाजपा को झटका, कांग्रेस की बन सकती है सरकार, ByeByeBJP हुआ ट्रेंड

नीतीश को भारत रत्न देने की मांग, पटना में लगे पोस्‍टर, JDU नेता ने कहा सम्‍मान के हैं हकदार

राहुल गांधी ने बताया, क्या है छत्रपति शिवाजी महाराज का संविधान से कनेक्शन?

10 साल में 65 हजार Cyber Fraud, इंदौर में ही Digital Arrest के 27 केस, तैयार होंगे 5 हजार सायबर कमांडो

सभी देखें

नवीनतम

हिजबुल्लाह के खात्मे के लिए इजराइल के हमले जारी, फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति पर क्यों भड़के नेतन्याहू?

एक्जिट पोल में भाजपा को बड़ा झटका, क्या है हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी को उम्मीद?

मुंबई के चेंबूर में बड़ा हादसा, दुकान में आग लगने से 5 की मौत

CM मोहन यादव बोले, भविष्‍य में महिलाएं ही बनेंगी 33 फीसदी सांसद और विधायक

मेघालय में बाढ़ से 10 की मौत, जानिए देश में क्या है मौसम का हाल?

अगला लेख