कोलकाता के मदर हाउस को उड़ाने की फिराक में था आइएस

Webdunia
सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (09:36 IST)
कोलकाता। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) कोलकाता स्थित मदर हाउस को उड़ाने की फिराक में था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) द्वारा आतंकी मूसा के खिलाफ कोलकाता की नगर दायरा अदालत के न्यायाधीश के समक्ष पेश की गई चार्जशीट में इसका पर्दाफाश किया गया है।
 
इस सनसनीखेज पर्दाफाश के बाद से ही एजेसी बोस रोड स्थित मदर हाउस की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। मदर हाउस के चारों तरफ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
 
एनआइए सूत्रों ने बताया कि मूसा ने मदर हाउस पर आतंकी हमले की साजिश रची थी। उसके निशाने पर अमेरिकी, ब्रिटिश एवं रूसी पर्यटक भी थे।
 
सीरिया एवं लीबिया में आइएस पर अमेरिका, ब्रिटेन एवं रूस के हमले का बदला लेने के लिए मदर हाउस आने वाले उन देशों के पर्यटकों पर हमले की साजिश रची गई थी, लेकिन इसे अंजाम देने से पहले ही मूसा सीआइडी के हत्थे चढ़ गया।
 
मूसा का कुछ माह पहले बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रेस्टोरेंट पर हुए आतंकी हमले से भी लिंक है। मूसा मोबाइल एप के जरिए साजिश का खाका तैयार करता था।
 
एनआइए के वकील श्यामल घोष ने बताया कि मूसा के खिलाफ देशद्रोह के अलावा (गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) के तहत भी चार्जशीट पेश की गई है।
 
सीआइडी ने बर्द्धमान से मूसा को गिरफ्तार किया था। बाद में उसे एनआइए के हवाले कर दिया गया। अदालत में पेश करने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले SIR का क्यों है डर? जानिए चुनाव आयोग और विपक्ष का तर्क

Government Jobs : आने वाली है सरकारी नौकरियों की बाढ़, CAPF में 1.09 लाख पद खाली, 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: दैवीय हस्तक्षेप या राजनीतिक विवशता?

राहुल ने पीएम पद ठुकराया था, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर, सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज खुलासा

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: मानसून सत्र में चौथे दिन भी संसद में भारी हंगामा, लोकसभा शुक्रवार तक स्थगित

थाईलैंड जाने की सोच रहे हैं तो पहले जानें वहां क्या चल रहा है

रूस में विमान दुर्घटनाग्रस्त, क्रू मेंबर समेत 49 लोगों की मौत, मलबा मिला

अगस्त 2025 में मिल रहे हैं लॉन्ग वीकेंड, अभी से कर लीजिए आराम या घूमने की प्लानिंग

क्यों समय से पहले बूढ़े दिखने लगे हैं जेनरेशन Z? रिसर्च में आए चौंकाने वाले कारण

अगला लेख