मुश्किल में भगवंत मान, सांसदों ने की बर्खास्तगी की मांग...

Webdunia
शुक्रवार, 22 जुलाई 2016 (15:18 IST)
नई दिल्ली। आप सदस्य भगवंत मान द्वारा संसद भवन परिसर का वीडियो बनाने की भाजपा, कांग्रेस, बीजद, अन्नाद्रमुक, शिवसेना, अकाली दल समेत लगभग सभी दलों ने निंदा की और मान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। 
 
आप सदस्य को बर्खास्त करने की मांग करते हुए राजग सदस्यों के हंगामे के कारण एक बार के स्थगन के बार लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। इस मुद्दे पर हंगामे के कारण प्रश्नकाल की कार्यवाही भी नहीं चल पाई।
 
करीब 11.15 बजे एक बार के स्थगन के बाद 12 बजे सदन की बैठक फिर शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि यह संसद की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है। हम देख चुके हैं कि इसकी सुरक्षा के लिए 13 लोगों ने जान गंवाई थी। यह मामला गंभीर है। मैं कोई न कोई कार्रवाई करूंगी। मैं इस विषय को देखूंगी। 
 
आप सदस्य द्वारा संसद परिसर की वीडियोग्राफी करने के मुद्दे पर नियम 334 ए के तहत नोटिस देने वाले बीजद सदस्य भृतुहरि महताब ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के 124 ए के निर्देशों, कामकाज एवं आचार के नियम 334 ए के तहत यह गंभीर मामला है। 
 
उन्होंने संसद पर हुए आतंकवादी हमले का परोक्ष जिक्र करते हुए कहा कि दिसंबर 2001 की घटना हमें याद है, जब 13 लोगों ने लोकतंत्र के इस मंदिर की सुरक्षा करते हुए जान गंवाई थी।
 
उन्होंने कहा कि यह केवल आचार और नैतिकता का सवाल नहीं है। ऐसे कार्यों के बाद अगर कोई फिर इस मंदिर तक आ जाए, सुरक्षा को खतरा उत्पन्न करे तो क्या होगा? हमें याद है कि 2001 में जब यहां हमला हुआ था, तब सोनियाजी जो उस समय सदन में नहीं थीं, उन्होंने अटलजी को फोन करके जानकारी ली थी। यह काफी गंभीर मामला है।
 
महताब ने कहा कि यह केवल मूर्खता या अनजाने में की गई घटना नहीं है इसलिए आचार समिति पर छोड़ने की बजाए अलग समिति बनाकर फैसला किया जाए। भाजपा के आरके सिंह ने कहा कि भगवंत मान कह रहे हैं कि वे फिर से वीडियो बनाएंगे, फिर से सुरक्षा को दांव पर लगाएंगे, ऐसे में उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाए। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

दिल के दौरे से होने वाली मौतों का कोविड के टीके से कोई संबंध नहीं, कर्नाटक के मंत्री का स्पष्टीकरण

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

पहलगाम हमले पर CM उमर अब्दुल्ला के तल्ख सुर, इंजेलिजेंस फेलियर के लिए जिम्मेदार कौन

अगला लेख