भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 22 विधायकों के त्यागपत्र के बाद संकट में आई कांग्रेस सरकार अपने 92 विधायकों को एकजुट रखने के लिए जयपुर भेज सकती है। उधर भाजपा ने अपने विधायकों को दिल्ली बुला लिया है, जहां से उन्हें गुरुग्राम के एक होटल में रखा गया है।
ज्योतिरादित्य के समर्थन में कांग्रेस के बागी हुए 22 विधायकों के त्यागपत्र के बाद कांग्रेस ने अपने बाकी बचे विधायकों को एकजुट रखने के लिए यह कदम उठाया है। उधर भाजपा 105 विधायकों को विशेष विमान से दिल्ली ले गई है, जहां से उन्हें गुरुग्राम ले जाया गया है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार सुबह ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। इसके बाद सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा का सिलसिला शुरू हो गया और शाम तक 22 विधायकों ने त्यागपत्र दे दिए।
इस घटनाक्रम के बाद प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई मालूम होती है। इस बीच कांग्रेस ने अपने विधायकों के साथ ही चार निर्दलीय विधायकों के समर्थन का भी दावा किया है।