Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नकवी की बहन को जान से मारने की धमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें नकवी की बहन को जान से मारने की धमकी
, शनिवार, 16 सितम्बर 2017 (23:10 IST)
बरेली (उत्तर प्रदेश)। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी को कथित रूप से जान से मारने की धमकी मिली। पुलिस ने बताया कि थाना कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
 
केन्द्रीय मंत्री नकवी की बहन फरहत नकवी बरेली में रहती हैं। वे पिछले काफी समय से तलाकशुदा महिलाओं की मदद के लिए 'मेरा हक फाउंडेशन' नामक एनजीओ चला रही हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने कहा कि दोपहर सिविल लाइन्स से परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में भाग लेने के बाद ई-रिक्शा से जब वे वापस लौट रही थीं, रास्ते में चौकी चौराहे के पास कार सवार अज्ञात लोगों ने उनका रिक्शा रोककर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी।  
 
बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि फरहत नकवी की तहरीर मिलने के बाद थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं मिल सका है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अर्जन सिंह : प्रोफाइल