मुंबई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां स्टूडेंट और टीचर के रिश्ते को एक टीचर ने तार तार कर दिया। टीचर की हरकत सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया। परिजन अपने बच्चों से पूछ रहे हैं कि कहीं उनके साथ भी तो कामुक टीचर ने कोई अश्लील हरकत तो नहीं की। दरअसल, मुंबई में एक कामुक टीचर की हरकत सामने आई है। यह टीचर रात में बच्चों के साथ् वीडियो कॉल पर न्यूड होकर उन्हें सेक्स के लिए उकसाती थी।
क्या है पूरा मामला : नवी मुंबई में प्राइवेट स्कूल की 35 साल की टीचर ने हॉफ न्यूड होकर अपने स्टूडेंट को 12 घंटे से अधिक समय तक कॉल पर रहते हुए सेक्स के लिए उकसाया। 10वीं के स्टू़डेंट ने इंस्टाग्राम पर हुई वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली। किसी तरह किशोर के पिता ने वीडियो देख ली। इसके बाद घरवाले हरकत में आए।
रात में एन्जॉय के नाम पर अश्लीलता : अब पुलिस ने आरोपी महिला शिक्षक के खिलाफ यौन उत्पीड़न से संबंधित POCSO एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पता चला की टीचर रात भर एन्जॉय के नाम पर अन्य कई छात्रों को भी न्यूड कॉल करती रहती है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला सामने आने के बाद उस स्कूल में पढने वाले बच्चों के परिजन हैरान है और अपने बच्चों से इस बारे में पूछताछ कर रहे हैं।
Edited By: Navin Rangiyal