पटना में बीजेपी नेता मुन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (10:09 IST)
Patna BJP Leader Shot Dead : बिहार में गुंडा राज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां एक बार फिर सरेआम खून खराबा नजर आया है। दरअसल, पटना में बीजेपी नेता मुन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि बिहार में अक्सर ही सरेआम गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रही हैं। हालांकि, हाल ही में एक बार फिर बिहार के पटना में इसी तरह अपराधियों का गुंडाराज देखने को मिला है। यहां बदमाश प्रशासन और नियमों का सरेआम उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं।

सोमवार सुबह बीजेपी नेता ने जब सोने की चेन लूटने के दौरान विरोध किया तो अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। पटना में सोमवार सुबह-सुबह अपराधियों का गुंडाराज देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक, घटना चौक थाना क्षेत्र में हुई है जहां सुबह में मुन्ना शर्मा अपने किसी परिजन को छोड़ने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान चेन लूटने के दौरान उन्होंने विरोध कर दिया और अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। इसके बाद आननफानन में उन्हें अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उन्होंने रस्ते में ही दम तोड़ दिया।

पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज को देखकर अपराधियों की शिनाख्त करने में लगी हुई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए एनएमसीएच अस्पताल में भेजा है और पुलिस आगे जी कारवाई कर रही है।

BJP नेता की हत्या को लेकर तेजस्वी ने किया नीतीश सरकार पर तंज : पटना शहर के चौक थाना इलाके में सोमवार की सुबह एक स्थानीय भाजपा नेता की एक मोटरसाइकल पर सवार 2 अज्ञात सशस्त्र हमलावरों द्वारा गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान स्थानीय भाजपा नेता मुन्ना शर्मा के रूप में की गई है।
 
पटना जिला पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग 6.15 बजे मुन्ना शर्मा को पटना शहर के चौक थाना इलाके के एक रेस्तरां के पास कुछ अज्ञात सशस्त्र हमलावरों ने गोली मार दी। घटना के बाद हमलावर एक मोटरसाइकल पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार जख्मी शर्मा को उनके परिजन अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस घटनास्थल एवं आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
 
राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर एक वीडियो साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच 'बिलकुल' पर लिखा कि बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराध फल-फूल रहा है। अपराधी जब चाहे जहां चाहे, किसी को भी गोली मारकर भाग जा रहे हैं। वीडियो में भाजपा नेता को गोली मारकर भागते अपराधी। राजग के कर्ता-धर्ता बढ़ते बेलगाम अपराध से बेखबर हैं। इधर-उधर में मस्त, व्यस्त और पस्त मुख्यमंत्री से बिहार बिल्कुल भी नहीं संभल रहा।(एजेंसियां)
 
Edited By : Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

West Bengal : ममता बनर्जी को राज्यपाल का आदेश, RG Kar मामले पर बुलाएं इमरजेंसी कैबिनेट बैठक

भजन गायक कन्हैया मित्तल भी भाजपा से नाराज, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

CM हिमंता बिसवा सरमा का बड़ा ऐलान, असम में आधार के लिए NRC अनिवार्य

Chirag Paswan को पशुपति पारस के जरिए कंट्रोल करेगी BJP, बनाया यह प्लान

नरसंहार मामले को लेकर कश्मीरी पंडित संगठनों ने लिया यह बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

AAP का कांग्रेस को अल्टीमेटम, शाम तक कर देंगे सभी 90 उम्मीदवारों का ऐलान

दक्षिणी ग़ाज़ा में भी 1.6 लाख बच्चे पोलियो वैक्सीन से लाभान्वित

आरजी कर की घटना के बाद क्या बदलेगा बंगाल का राजनीतिक परिदृश्य, क्या कहते हैं प्रबुद्ध वर्ग के लोग

कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस, CBI को एक हफ्ते का और समय, सुप्रीम कोर्ट ने मांगी नई स्टेटस रिपोर्ट

सूडान को 'दु:स्वप्न' से निकालने के लिए वैश्विक समुदाय से ठोस क़दम उठाने की पुकार

अगला लेख