बेंगलुरू में श्रद्धा वालकर जैसा हत्याकांड, 29 साल की महिला के 50 टुकड़े, बंगाल से कैसे जुड़े हैं तार

Webdunia
सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (19:17 IST)
बेंगलोर से कृष्णावेणी (वेबदुनिया कन्नड़) 
 
ठीक 2 साल पहले दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड ने पूरे देश को दहला दिया था। उसकी हत्या उसके प्रेमी आफताब ने की थी और उसने उसके शरीर के 30 टुकड़े करके फ्रिज में रख दिए थे। अब बेंगलुरु में भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां 29 वर्षीय महालक्ष्मी नामक महिला की हत्या कर दी गई और उसके शव के 50 टुकड़े करके उसे किराए के घर में फ्रिज में रख दिया गया, जहां वह रहती थी।

यह घटना बेंगलुरु के व्यालिकावल में हुई। डॉक्टरों की टीम को उसके शव को फिर से जोड़ने और पोस्टमार्टम करने में 2 घंटे लगे। पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि उसके शरीर को मौत से पहले या बाद में टुकड़ों में काटा गया था। यहां तक ​​कि हत्या की जगह का भी पता नहीं चल पाया है, क्योंकि ल्यूमिनॉल टेस्ट में भी पुलिस को उसके घर के किसी कोने में खून के धब्बे नहीं मिले, जहां उसका शव मिला था।

कौन थी महालक्ष्मी : 29 वर्षीय महालक्ष्मी एक बच्चे की मां है और उसके पति के बीच अच्छे संबंध नहीं थे। पहले उसने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि वह उसकी देखभाल नहीं कर रहा है। उसने भी एक शिकायत दर्ज कराई थी कि वह उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर रही थी। उसने आरोप लगाया था कि उत्तराखंड के रहने वाले अशरफ से उसकी नजदीकी थी। उसके बाद पति और बच्चे अलग रहने लगे। उसके परिवार को पहले हत्या के मामले में उस पर शक था।
 
महिला के परिवार को किस पर है शक : महालक्ष्मी एक मॉल में काम करती थी, वहां उसका सहकर्मियों सुनील, शशिधर और मुक्ति से झगड़ा हुआ था। इसलिए परिवार को उन पर शक था। लेकिन पुलिस ने सुनील और शशिधर से पूछताछ की, पाया कि उनका इस हत्या से कोई संबंध नहीं है। लेकिन मुक्ति जो मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था, वह महालक्ष्मी के ऑफिस में ड्राइवर के तौर पर काम करता था। महालक्ष्मी के जाने के बाद उसने भी नौकरी छोड़ दी। वह अब लापता है। इसलिए पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।
 
क्या कहा पुलिस ने : पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने आज पहले साफ किया कि आरोपी अशरफ नहीं है। पुलिस को दूसरे व्यक्ति पर शक है और पुलिस ने उसका पता लगा लिया है। उसे हिरासत में लेने के बाद ही हत्यारे के बारे में सारी जानकारी सामने आएगी। 
 
पश्चिम बंगाल से कनेक्शन : गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि पुलिस को अब आरोपी मिल गया है, वह पश्चिम बंगाल में है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन हम अभी यह नहीं बता सकते कि इसमें कितने लोग शामिल हैं और अन्य जानकारी। पुलिस टीम जल्द ही आरोपी को ढूंढ लेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करेगा INDIA ब्लॉक, लोकसभा में हंगामे के आसार

एमपी सीएम मोहन यादव की घोषणा, बनासकांठा मृतकों के परिजन को दी जाएगी आर्थिक सहायता

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोस बोले, रामनवमी के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए उठाए जाएंगे कदम

मथुरा-काशी पर RSS का बड़ा बयान, दत्तात्रेय होसबोले ने कहा- कार्यकर्ता चाहें तो करें आंदोलन

Jobs : इस राज्य में आने वाली हैं 10,000 नौकरियां

अगला लेख