मोदी सरकार उतारे अपनी चूड़ियां, पाकिस्तान को दे मुंहतोड़ जवाब: कांग्रेस

Webdunia
मंगलवार, 2 मई 2017 (15:43 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय जवानों के साथ किए गए बर्बर बर्ताव की कड़ी निंदा करते हुए मंगलवार को कहा मोदी सरकार को चूड़ियां उतारकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि संप्रग सरकार के समय भाजपा की एक सांसद ने आतंकवादी घटनाओं पर तत्कालीन प्रधानमंत्री को चूड़ियां भेजने की बात कही थी। सिब्बल ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नाम लिए बगैर कहा, 'वह सांसद अब मंत्री हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि वह अपने प्रधानमंत्री को चूड़ियां कब भेजेंगी। मोदी सरकार को अपनी चूड़ियां उतारकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। हमें पूरा भरोसा है कि सरकार हमारी उम्मीदों को पूरा करेंगी।'
 
उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 के हेमराज प्रकरण पर भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने 'एक के बदले दस सिर' लाने की बात कही थी। अब मोदी सरकार को बताना चाहिए कि 'दो के बदले कितने सिर' आने चाहिए।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार की पाकिस्तान के प्रति कोई नीति नहीं है जिससे आतंकवाद और हिंसा की घटनाएं बढ़ रही है। देश में पूर्णकालिक रक्षा मंत्री नहीं है तो पूर्ण कालिक रक्षा नीति भी नहीं बनेगी।
 
सिब्बल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में अगस्त 2011 से मई 2014 तक 50 नागरिक और 103 जवान मारे गए थे। मोदी सरकार के पिछले 35 महीनों में 91 नागरिक और 198 जवान मारे गए हैं। इसी अवधि में संप्रग के कार्यकाल में संघर्षविराम के उल्लंघन के 470 मामले और घुसपैठ के 85 मामले सामने आए थे। मोदी सरकार के कार्यकाल में संघर्षविराम के 1343 मामले और घुसपैठ के 100 मामले हुए हैं। नक्सलवादी हिंसा में भी वृद्धि हुई है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद 'विजय दिवस' मनाने में जुटी है जबकि देश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी है। नक्सली हिंसा और आतंकवादी घटनाओं में जवान शहीद हो रहे हैं और सरकार को विजय दिवस मनाने से फुरसत नहीं है।
 
सिब्बल ने कहा, 'ये लोग वर्ष 2019, 2024 और 2029 के चुनाव के बारे में सोच रहे हैं तो अभी सुरक्षा के संबंध में कैसे सोचेगें?' (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Malegaon blast : मोदी, योगी का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया, साध्वी प्रज्ञा का बड़ा खुलासा

Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अरुण जेटली की धमकी का क्या है सच, बेटा बोला- उनका निधन तो 2019 में हो गया था

Prajwal Revanna : युवा सांसद बन बटोरी थीं सुर्खियां, 50 महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप, ऐसे हुआ प्रज्वल रेवन्ना कांड का खुलासा

लोकसभा चुनाव में धांधली नहीं होती तो मोदी पीएम भी नहीं होते, राहुल ने सीटों का आंकड़ा भी दिया

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में विस्फोट, 5 बच्चों की मौत, 12 घायल

Raja Raghuvanshi case : कोर्ट ने बढ़ाई सोनम और राज की न्यायिक हिरासत, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई सुनवाई

छत्तीसगढ़ के बस्तर में 6 नक्सली गिरफ्तार, 1 पर था 2 लाख रुपए का इनाम

Bihar Elections 2025 : तेजस्वी यादव के आरोपों पर आ गया चुनाव आयोग का जवाब, जानिए क्या कहा

Delhi AIIMS में ओडिशा की नाबालिग लड़की की मौत, बदमाशों ने जलाया था जिंदा, CM ने जताया दुख

अगला लेख