ट्रेन हादसा : मुख्यमंत्री ने दो मंत्रियों को घटनास्थल पर भेजा

Webdunia
शनिवार, 19 अगस्त 2017 (21:50 IST)
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के मंत्रियों सतीश महाना और सुरेश राणा को मुजफ्फरनगर में हुए रेल हादसे के स्थल पर जल्द से जल्द पहुंचने के निर्देश दिए। राज्य सरकार के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी से फोन पर बात करके उन्हें हादसे में घायल लोगों को हरसम्भव राहत दिलाने के निर्देश दिए। सभी अस्पतालों को घायलों का मुफ्त इलाज करने को कहा गया है।
 
प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल की चार टीमों को मौके पर भेजा गया है। इसके अलावा 35 एम्बुलेंस वाहन, खाद्य सामग्री के एक हजार पैकेट, निजी तथा सरकारी बसों का प्रबंध किया गया है। प्रदेश के पुलिस उप महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनंद कुमार ने यहां बताया कि मुजफ्फरनगर में रेल हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर है। मेरठ जोन के सभी निजी तथा सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल तथा पीएसी ने मोर्चा संभाल लिया है और मंडलायुक्त एवं जोनल पुलिस महानिरीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने बताया कि उनके पास इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा मौजूद नहीं है, लिहाजा इस बारे में वह फिलहाल कुछ नहीं कह सकते। (भाषा) 

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

LIVE: हेमंत सोरेन कुछ ही देर में राज्यपाल से मिलेंगे, पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

अगला लेख