Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिहार चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति, नड्डा आज सांसदों संग करेंगे विचार मंथन

हमें फॉलो करें बिहार चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति, नड्डा आज सांसदों संग करेंगे विचार मंथन
, शनिवार, 29 अगस्त 2020 (10:51 IST)
नई दिल्ली। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को राज्य के पार्टी सांसदों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे। 
 
कोरोनावायरस महामारी के बीच पार्टी लगातार चुनावी तैयारियों में लगी हुई है। यह पहला मौका होगा, जब नड्डा पार्टी के सांसदों की प्रत्यक्ष मौजूदगी में बैठक करेंगे। कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने के लिए अभी तक पार्टी डिजिटल माध्यम से लगातार बैठकें कर रही थीं।

 
नड्डा ने पिछले दिनों डिजिटल माध्यम से ही बिहार भाजपा कार्यकारिणी की 2 दिवसीय बैठक को भी संबोधित किया था। इसके पहले भी पार्टी नेताओं से संवाद के लिए वे इसी माध्यम का उपयोग करते रहे हैं। सितंबर में बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने की संभावना है। बिहार विधानसभा के चुनाव, कोरोनावायरस महामारी के दौरान होने वाले भारत के पहले चुनाव होंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नड्डा विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बिहार के सभी 17 सांसदों के साथ अपराह्न 4 बजे से बैठक करेंगे। इन 17 सांसदों में रविशंकर प्रसाद, आरके सिंह, गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे और नित्यानंद राय जैसे केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं।
 
सांसदों के अलावा भाजपा महासचिव व बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी बैठक में शामिल होंगे। भाजपा ने हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव की तैयारियों में शामिल किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस Live Updates : भारत में कोरोनावायरस से 26.48 लाख स्वस्थ, रिकवरी रेट 76.28% हुआ