विधानसभा चुनाव में भी भाजपा का चेहरा बने मोदी

Webdunia
शनिवार, 18 अक्टूबर 2014 (20:08 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे चुनावी मोर्चे पर भाजपा का एकमात्र चेहरा हैं, जो वोट बटोरने की ताकत रखता है। हालांकि हकीकत तो 19 अक्टूबर को वोटिंग मशीन से ही बाहर आएगी, लेकिन एक्जिट पोल के अनुमानों ने तो इस पर मोहर लगा दी है।

यहां यह बताना जरूरी होगा कि जो तेवर नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान दिखाए थे, वे  प्रधानमंत्री बनने के बाद दिखाई नहीं दे रहे थे। उन्होंने बोलना भी कम कर दिया था। जिन्होंने उनकी बातों को सुनकर उन्हें वोट दिया था, वे भी मोदी को सुनने के लिए तरस गए थे। मीडिया में 'मौनमोहन' की तर्ज पर प्रधानमंत्री को 'मौनमोदी' भी कहा जाने लगा।

हालांकि बाद में मोदी का मौन तो टूटा, लेकिन तेवर पहले जैसे नहीं थे। वे संयुक्त राष्ट्र में बोले, चीन के राष्ट्रपति ने भारत यात्रा की तब भी बोले। शिक्षक दिवस पर भी बोले, मगर सधे हुए अंदाज में। हां, अमेरिका के मेडिसन स्क्वेयर पर जरूर मोदी अपने चिर परिचित प्रचारक वाले अंदाज में दिखाई दिए, लेकिन असली रंग विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ही दिखा। इस दौरान वे प्रधानमंत्री मोदी नहीं बल्कि पूरी तरह भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी ही दिखाई दिए।

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी बात यह रही कि दोनों ही राज्यों में भाजपा के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं था, जिसके नाम से वोट हासिल किए जा सकते हैं। महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडनवीस और महाराष्ट्र में कैप्टन अभिमन्यु या अन्य नेता इस स्तर के नहीं थे, जिनके नाम पर पार्टी लोगों से वोट मांग सके। इसलिए न चाहते हुए या फिर कहें कि योजनाबद्ध तरीके से एक बार फिर नरेन्द्र मोदी भाजपा का चेहरा बने। इसमें भी कोई संदेह नहीं यदि भाजपा इन दोनों ही राज्यों में चुनावी बाजी मारती है तो यह साबित हो जाएगा कि भाजपा के पास मोदी का जोड़ नहीं है और विपक्ष के पास उनका कोई तोड़ नहीं है।

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

बॉयफ्रेंड बोला चिकन छोड़ दो, Air India की पायलट गर्लफ्रेंड ने लगा ली फांसी, ऐसे प्रताड़ित करता था प्रेमी

बांग्लादेश में इस्कॉन पर नहीं लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका