विधानसभा चुनाव में भी भाजपा का चेहरा बने मोदी

Webdunia
शनिवार, 18 अक्टूबर 2014 (20:08 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे चुनावी मोर्चे पर भाजपा का एकमात्र चेहरा हैं, जो वोट बटोरने की ताकत रखता है। हालांकि हकीकत तो 19 अक्टूबर को वोटिंग मशीन से ही बाहर आएगी, लेकिन एक्जिट पोल के अनुमानों ने तो इस पर मोहर लगा दी है।

यहां यह बताना जरूरी होगा कि जो तेवर नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान दिखाए थे, वे  प्रधानमंत्री बनने के बाद दिखाई नहीं दे रहे थे। उन्होंने बोलना भी कम कर दिया था। जिन्होंने उनकी बातों को सुनकर उन्हें वोट दिया था, वे भी मोदी को सुनने के लिए तरस गए थे। मीडिया में 'मौनमोहन' की तर्ज पर प्रधानमंत्री को 'मौनमोदी' भी कहा जाने लगा।

हालांकि बाद में मोदी का मौन तो टूटा, लेकिन तेवर पहले जैसे नहीं थे। वे संयुक्त राष्ट्र में बोले, चीन के राष्ट्रपति ने भारत यात्रा की तब भी बोले। शिक्षक दिवस पर भी बोले, मगर सधे हुए अंदाज में। हां, अमेरिका के मेडिसन स्क्वेयर पर जरूर मोदी अपने चिर परिचित प्रचारक वाले अंदाज में दिखाई दिए, लेकिन असली रंग विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ही दिखा। इस दौरान वे प्रधानमंत्री मोदी नहीं बल्कि पूरी तरह भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी ही दिखाई दिए।

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी बात यह रही कि दोनों ही राज्यों में भाजपा के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं था, जिसके नाम से वोट हासिल किए जा सकते हैं। महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडनवीस और महाराष्ट्र में कैप्टन अभिमन्यु या अन्य नेता इस स्तर के नहीं थे, जिनके नाम पर पार्टी लोगों से वोट मांग सके। इसलिए न चाहते हुए या फिर कहें कि योजनाबद्ध तरीके से एक बार फिर नरेन्द्र मोदी भाजपा का चेहरा बने। इसमें भी कोई संदेह नहीं यदि भाजपा इन दोनों ही राज्यों में चुनावी बाजी मारती है तो यह साबित हो जाएगा कि भाजपा के पास मोदी का जोड़ नहीं है और विपक्ष के पास उनका कोई तोड़ नहीं है।

Show comments

जरूर पढ़ें

देश में इस साल कैसा रहेगा मानसून, क्या रहेगा अल नीनो का खतरा, IMD ने बताया किन राज्यों में होगी भरपूर बारिश

बाबा रामदेव के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने खोला मोर्चा, शरबत जिहाद वाले बयाान पर FIR दर्ज करने की मांग

National Herald Case : सोनिया, राहुल और पित्रोदा पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप, नेशनल हेराल्ड मामले में ED की पहली चार्जशीट, कांग्रेस बोली- धमका रहे हैं मोदी और शाह

DU में गर्मी से बचने का देशी तरीका, प्रिसिंपल ने क्लास की दीवारों पर लीपा गोबर, छात्रसंघ अध्यक्ष बोले- अपने ऑफिस का AC हटवा लेंगी मैडम

2 दिन की तेजी से निवेशक हुए मालामाल, 18.42 लाख करोड़ रुपए बढ़ी संपत्ति, किन कंपनियों के शेयरों में रही गिरावट

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को भी होगी सुनवाई, वक्फ कानून पर आज कोई आदेश नहीं

ग्रामीणों ने चिमटे से कुत्ते के दांत तोड़े, 5 लोगों पर पशु क्रूरता का मामला दर्ज

बड़ी खबर, 35 एफडीसी दवाओं के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध

चाल-चरित्र का दंभ भरने वाली भाजपा ने क्यों नहीं विधायक गोलू शुक्ला के बेटे पर लिया एक्शन?

खरगे ने मोदी सरकार पर निशाना साध कहा, पाप पर पर्दा डालने के लिए कांग्रेस को निशाना बना रही सरकार