राष्ट्रपति पद के लिए 'ये चेहरा' है नरेन्द्र मोदी की पसंद

Webdunia
मोदी के छोटे से छोटे कदम पर‍ निगाह रखने वाले जानकारों का कहना है कि रविवार  को भुवनेश्वर में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी की डिनर टेबल पर न केवल चर्चा रही, वरन मोदी के साथ डिनर करने बालों को लेकर कुछ संदेश भी पाने की कोशिश की जा रही है। डिनर टेबल पर मौजूद रहने वाले लोगों में पार्टी प्रमुख अमित शाह, मुरली मनहोर जोशी, संगठन महासचिव रामलाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। 
 
इस डिनर में मौजूद लोगों को लेकर मौजूद लोगों के कार्य और प्रभावक्षेत्र का भी आकलन किया गया क्योंकि डिनर पर चर्चा सबसे ज्यादा मुरली मनोहर जोशी को लेकर हो रही है। सूत्रों का कहना है कि जोशी को प्रधानमंत्री के साथ डिनर करने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। उन्हें भाजपा प्रमुख अमित शाह ने न्योता दिया था। जिन लोगों को योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाए जाने से पहले प्रधानमंत्री के संकेतों को पढ़ा है, उनका कहना है कि जोशी को बुलाने का भी कोई विशेष अर्थ हो सकता है वरना उन्हें यूं अकारण नहीं बुलाया जाता।
 
जानकारों का कहना है कि पिछले वर्ष जून में इलाहाबाद में आयोजित हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी पीएम मोदी और जोशी की गर्मजोशी देखने को मिली थी। उस समय भी दोनों नेताओं को एक ही प्लेट से खाते हुए देखा गया था। उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष जुलाई में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। संघ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आरएसएस भी राष्ट्रपति पद के लिए उनके नाम पर विचार कर रहा है। जोशी को संघ परिवार और पार्टी में मिल रहे महत्व को इस संकेत से भी जाना जा सकता है कि मोदी सरकार ने इसी वर्ष जोशी को पद्मविभूषण सम्मान से विभूषित किया है।
 
राजनीति के जानकारों का कहना है कि सरकार में शामिल न किए जाने से नाराज मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी पार्टी की मार्गदर्शक मंडल के सदस्य हैं और समय-समय पर मोदी सरकार के कुछ कदमों की आलोचना भी करते रहे हैं। दोनों ही संघ से करीबी हैं और कुछ समय पहले आडवाणी ने भी संघ मुख्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इस बात को भी उनकी राष्ट्रपति पद की संभावित दावेदारी से जोड़कर देखा गया था, लेकिन बाद में दोनों ने मोदी से अपने रिश्तों में पर्याप्त सुधार किया था।
 
पूर्व में जब मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री थी तो उनकी आडवाणी के साथ निकटता किसी से छिपी नहीं थी। इतना ही नहीं, जब कभी-कभी मोदी की आलोचना हुई तो आडवाणी ने ही उनका बचाव किया था और मोदी ने भी आडवाणी को गुजरात से लोकसभा पहुंचाने का काम किया था, लेकिन अब लगता है कि दोनों की जुगलबंदी कमजोर पड़ गई है। 
 
हालांकि मोदी, जोशी के भी करीबी रहे हैं। वर्ष 1991 में मुरली मनोहर जोशी पार्टी प्रमुख थे तब कन्याकुमारी से कश्मीर तक की एकता यात्रा में उनके सारथी मोदी ही थे। लगता है कि जोशी को बार-बार महत्व देकर मोदी, जोशी को राष्ट्रपति पद को संभालने के लिए तैयार रहने का संकेत दे रहे हैं और इसमें अगर संघ परिवार की भी सहमति है तो जोशी जी को राष्ट्रपति पद पर पहुंचने से कौन रोक सकता है? 
Show comments

जरूर पढ़ें

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

सभी देखें

नवीनतम

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा, प्लांट की चिमनी गिरी, 30 से ज्‍यादा मजदूर दबे

मेरठ : घर में मिले 1 ही परिवार के 5 लोगों के शव, 3 बेटियों की लाश बेड के अंदर मिली

LIVE: मैं कोई देवता नहीं, मुझसे भी गलतियां होती हैं, पॉडकास्ट इंटरव्यू में बोले PM मोदी

भारत ने बढ़ाया शेख हसीना का वीजा, बांग्‍लादेश सरकार ने दिया यह बयान

झारखंड में 2 समूहों के बीच झड़प, पुलिस अधिकारी घायल, सांसद के कार्यालय में लगाई आग

अगला लेख