देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देहरादून में उत्तराखंड निवेशक सम्मेलन को उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे। सम्मेलन 2 दिन तक चलेगा। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 8 अक्टूबर को समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे।
राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री की अगुवाई में देहरादून स्थित रायपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में निवेशक सम्मेलन की शुरुआत हुई। मोदी देहरादून पहुंचकर निवेशक सम्मेलन में निवेशकों से रूबरू हुए।
राज्य सरकार इस निवेशक सम्मेलन के जरिए करीब 70 से 80 हजार करोड़ के निवेश के दावे कर रही है जिसमें 50 से अधिक उद्योग क्षेत्रों में निवेश की संभावना हैं। सम्मेलन में भारतीय निवेशकों के अलावा जापान, चेक गणराज्य, अर्जेंटीना, मॉरीशस और नेपाल के निवेशक भी भाग ले रहे हैं। (वार्ता)