कर्नाटक में प्रधानमंत्री मोदी के विकासात्मक कार्यों की जीत, जनता ने दिया समर्थन : भाजपा

Webdunia
मंगलवार, 15 मई 2018 (13:06 IST)
नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना के रुझानों में भाजपा के बहुमत हासिल करने की ओर बढ़ने के बीच भाजपा ने मंगलवार को कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकासात्मक कार्यों की जीत है, जिन्हें जनता ने समर्थन दिया।


पार्टी ने कर्नाटक में मिल रहे रुझानों को कांग्रेस की विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति की हार बताते हुए कहा कि कांग्रेस परिवार आधारित पार्टी है, जबकि भाजपा आम लोगों की पार्टी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कर्नाटक के रुझान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के प्रति जनता के स्नेह और उनके कार्यों के लिए जनता के समर्थन के परिचायक हैं। आज का दिन कर्नाटक की जनता के प्रति हमारी कृतज्ञता का दिन है।

राहुल गांधी के परोक्ष संदर्भ में उन्होंने कहा कि हम बड़ी विनम्रता से इसे स्वीकार करते हैं और कुछ लोग जो प्रधानमंत्री बनने की बात कर रहे थे, उन्हें हम कहना चाहते हैं कि केंद्र और प्रदेश की नई सरकार मिलकर कर्नाटक को विकास की राह पर आगे बढ़ाएगी।

केंद्रीय मंत्री सीतारमण ने कहा कि भाजपा के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। कर्नाटक में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री के प्रति लोगों के विश्वास का प्रतीक है, जिन्होंने सबका साथ, सबका विकास की भावना को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हमारे समक्ष कई तरह की बाधाएं आईं, लेकिन कर्नाटक की जनता के विश्वास और सहयोग से पार्टी ने इन्हें दूर कर दिया।

सीतारमण ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति एवं ध्रुवीकरण के प्रयासों को विफल कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आह्वान किया था कि केवल विकास ही समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ा सकता है और उन्हें प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकता है। प्रधानमंत्री का विकास का आह्वान विजयी हुआ।

कर्नाटक के पार्टी प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राज्य में भाजपा इसलिए जीती क्योंकि यह आम लोगों की पार्टी है जबकि कांग्रेस परिवार आधारित पार्टी है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति की जीत है।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना के रुझानों के मुताबिक, भाजपा दो सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 111 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस 66 सीटों और जदएस 38 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

तहव्वुर राणा के खिलाफ NIA ने ठोका पहला चार्ज, 13 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

तीसरे फ्लीट सपोर्ट शिप का ‘कील लेइंग’ समारोह, भारतीय नौसेना को सौंपा गया सहायता पोत ‘निस्तार’

भोपाल में 90 डिग्री पुल के बाद एक्टिव हुआ PWD विभाग, निर्माणाधीन पुलों की जांच के लिए बनी कमेटी, इंदौर सांसद ने भी लिखा पत्र

Rajasthan : छात्रा ने विकास के दावों की खोली पोल, नेताओं पर कसा तंज, वीडियो हुआ वायरल

Mohan Cabinet Decision : 49 हजार से अधिक पद मंजूर, किसानों को राहत, जलकर माफ, मोहन कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले

अगला लेख