कर्नाटक में प्रधानमंत्री मोदी के विकासात्मक कार्यों की जीत, जनता ने दिया समर्थन : भाजपा

Webdunia
मंगलवार, 15 मई 2018 (13:06 IST)
नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना के रुझानों में भाजपा के बहुमत हासिल करने की ओर बढ़ने के बीच भाजपा ने मंगलवार को कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकासात्मक कार्यों की जीत है, जिन्हें जनता ने समर्थन दिया।


पार्टी ने कर्नाटक में मिल रहे रुझानों को कांग्रेस की विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति की हार बताते हुए कहा कि कांग्रेस परिवार आधारित पार्टी है, जबकि भाजपा आम लोगों की पार्टी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कर्नाटक के रुझान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के प्रति जनता के स्नेह और उनके कार्यों के लिए जनता के समर्थन के परिचायक हैं। आज का दिन कर्नाटक की जनता के प्रति हमारी कृतज्ञता का दिन है।

राहुल गांधी के परोक्ष संदर्भ में उन्होंने कहा कि हम बड़ी विनम्रता से इसे स्वीकार करते हैं और कुछ लोग जो प्रधानमंत्री बनने की बात कर रहे थे, उन्हें हम कहना चाहते हैं कि केंद्र और प्रदेश की नई सरकार मिलकर कर्नाटक को विकास की राह पर आगे बढ़ाएगी।

केंद्रीय मंत्री सीतारमण ने कहा कि भाजपा के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। कर्नाटक में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री के प्रति लोगों के विश्वास का प्रतीक है, जिन्होंने सबका साथ, सबका विकास की भावना को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हमारे समक्ष कई तरह की बाधाएं आईं, लेकिन कर्नाटक की जनता के विश्वास और सहयोग से पार्टी ने इन्हें दूर कर दिया।

सीतारमण ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति एवं ध्रुवीकरण के प्रयासों को विफल कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आह्वान किया था कि केवल विकास ही समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ा सकता है और उन्हें प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकता है। प्रधानमंत्री का विकास का आह्वान विजयी हुआ।

कर्नाटक के पार्टी प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राज्य में भाजपा इसलिए जीती क्योंकि यह आम लोगों की पार्टी है जबकि कांग्रेस परिवार आधारित पार्टी है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति की जीत है।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना के रुझानों के मुताबिक, भाजपा दो सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 111 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस 66 सीटों और जदएस 38 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

एक गांव की गाथा, आजादी के बाद पहली बार किसी विद्यार्थी ने पास की हाईस्कूल परीक्षा

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने बताया आसिम मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला किसका था...

इंदौर के कारोबारी संगठन का बड़ा फैसला, चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो 1.11 लाख रुपए जुर्माना

Delhi NCR Weather : दिल्ली- NCR में आंधी का कहर, बारिश के साथ गिरे ओले, टूटे पेड़, 2 की मौत

Operation Sindoor : सांबा सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे 45-50 आतंकी, BSF ने भारी गोलाबारी कर दिया था मुंहतोड़ जवाब

अगला लेख