चीन को नरेन्द्र मोदी के अरुणाचल दौरे पर आपत्ति, भारत ने हड़काया

Webdunia
शनिवार, 9 फ़रवरी 2019 (18:08 IST)
नई दिल्ली। चीन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर आपत्ति जताई, जवाब में भारत ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। चीन ने कहा कि भारतीय नेतृत्व को ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए, जिससे सीमा विवाद जटिल हो, जबकि भारत ने अरुणाचल को अपना अभिन्न हिस्सा बताया है।
 
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मोदी के अरुणाचल दौरे से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि चीन सरकार ने कभी भी अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी है और हम भारतीय नेता के चीन-भारत सीमा के पूर्वी हिस्से के दौरे का दृढ़ता से विरोध करते हैं। गौरतलब है कि चीन अरुणाचल को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताकर भारतीय नेताओं के दौरों का विरोध करता रहा है।
 
दूसरी ओर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है। भारतीय नेता अरुणाचल प्रदेश का हमेशा उसी तरह दौरा करते रहे हैं, जैसे वे भारत के दूसरे हिस्सों का करते हैं।
4000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्‍घाटन : मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में 4 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्‍स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अरुणाचल प्रदेश में हाइवे, रेलवे, एयरवे और बिजली की स्थिति में सुधार को अहमियत दे रही है, जिनको पिछली सरकारों ने नजरअंदाज किया था।
 
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के नॉर्थ ईस्ट दौरे पर हैं। इस सिलसिले में वह अरुणाचल प्रदेश पहुंचे, जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने ईटानगर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की आधारशिला रखी। इसके अलावा लोहित जिले में एक रेट्रोफिटेड एयरपोर्ट का उद्घाटन भी किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन और पाकिस्तान को लेकर सेना प्रमुख ने दिया बड़ा बयान

सशक्त नारी से ही प्रदेश और देश बन रहा सशक्त और समृद्ध : डॉ. मोहन यादव

UP में बड़ी नकल का खुलासा, प्रिंसीपल के घर में दे रहे थे परीक्षा, उत्तर पुस्तिका समेत 14 लोग गिरफ्तार

भाजपा के लिए काम कर रहे हैं कांग्रेस नेता, राहुल गांधी ने दी कड़ी चेतावनी

महिला दिवस पर कांग्रेस ने पंजाब की AAP सरकार को याद दिलाया यह वादा

सभी देखें

नवीनतम

हिंदी कवि गगन गिल समेत 23 लेखक साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्‍मानित

अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर चल क्या रहा है, पीयूष गोयल के दौरे पर क्या हुआ

MP : धर्मांतरण कराने वालों को होगी फांसी की सजा, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

यूक्रेन बन रहा है यूरोप के लिए एक निर्णायक परीक्षा का समय

Manipur Violence : मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 1 की मौत, 25 घायल, प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में लगाई आग

अगला लेख